जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे-48 पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। दूदू थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक सवार ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
Trending Videos
हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब सीमेंट से लदा ट्रेलर अलवर के खुशखेड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के केबिन में आग लग गई और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक में ही फंसे रह गए और बाहर नहीं निकल सके। मृतकों की पहचान ट्रक मालिक व ड्राइवर जगदीश जाट (निवासी चित्तौड़गढ़) और खलासी पंकज नायक (निवासी प्रतापगढ़) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक में शीशा लदा हुआ था, जिससे आग और भी तेजी से फैली।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापेमारी, सरूपगंज की फैक्ट्री में मिला करोड़ों का नकली बायोडीजल
दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि हादसे की वजह ट्रेलर द्वारा अचानक ब्रेक लगाना रहा, जिससे पीछे से आ रहा ट्रक उससे टकरा गया और तुरंत आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।
हादसे के चलते नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया और ट्रैफिक सामान्य किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दूदू के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network