सिरोही :- सिरोही जिले में एक जगह ऐसी है, जहां की मिट्टी और पानी को देखकर भू-वैज्ञानिकों ने भी यहां खेती सफल होने से इनकार कर दिया था. लेकिन वहां अब बिना किसी रासायनिक खाद के प्राकृतिक तरीके से हो रही खेती से अब 100 से 200 टन तक आलू की पैदावार हो रही है. अब यहां साल के सभी सीजन की कई प्रकार की सब्जियों की खेती होती है. यहां फसल के बीज से लेकर खाद, कीटनाशक समेत सभी चीजें प्राकृतिक रूप से तैयार की जाती हैं.
OxBig English
खेती के लिए वैज्ञानिकों को पसंद नहीं आई जमीन, किसानों ने उसी को बना दिया सोना
- Advertisement -