वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट एक बार फिर से राजस्थान में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। सोमवार को सचिन पायलट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गृह जिले झालावाड़ में पहुंचे। यहां रतनपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में पायलट ने बीजेपी सरकार और वसुंधरा राजे पर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे को झालावाड़ के अलावा पूरे राजस्थान का दौरा भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी वसुंधरा राजे की बात सुनी जाती है। पायलट ने कहा कि वसुंधरा झालावाड़ में बोलीं तो अधिकारी को एपीओ कर दिया गया। उनकी नाराजगी को लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur: अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ पर गरमाई सियासत, कांग्रेस विधायक ने BJP मंडल अध्यक्ष को घेरा
कांग्रेस नेता पायलट ने कहा कि हम विपक्ष में हैं और सत्ता के नशे में चूर लोग हमारी नहीं सुन रहे हैं। लेकिन कम से कम वसुंधरा राजे की सुनी जा रही है तो उन्हें झालावाड़ के अलावा प्रत्येक संभाग का दौरा करना चाहिए। राजे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
पायलट ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान का अपमान कर रहे हैं। ताकतवर लोग अत्याचार और उत्पीड़न कर रहे हैं। दलित कमजोर और पिछड़े वर्ग के मन में सुरक्षा को लेकर शंका पैदा हो गई है। देश और प्रदेश में शासन करने वाले लोग संविधान को सामने रखकर शासन तो कर रहे हैं, लेकिन उसके प्रावधानों को नहीं मान रहे। पायलट ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पुलिस आम जनता के साथ जो व्यवहार कर रही है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अलवर में दलित नेताओं के मंदिर जाने पर बीजेपी नेता शुद्धिकरण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Barmer News: बाड़मेर में दंपती ने अनोखे तरीके से मनाई अंबेडकर जयंती, पति-पत्नी ने लिया देहदान का संकल्प
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network