भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को हिन्दू समाज की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया। राठौड़ ने कहा कि खरगे ने स्वयं को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन करार दिया है, जो हिन्दू समाज का अपमान है। उन्होंने इसे कड़ी निंदा करते हुए कहा कि खरगे संसद में ‘मल्लिकार्जुन’ शब्द पर नाराजगी जताते हैं, जबकि जनसभा में स्वयं को ज्योतिर्लिंग बता रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि हिन्दू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
इसके साथ ही, राठौड़ ने कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा को एक ढोंग बताते हुए कहा कि यह नौटंकी से अधिक कुछ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की थी और अब वही पार्टी संविधान बचाने के लिए यात्रा निकाल रही है। राठौड़ ने कहा, आपातकाल और शाहबानो प्रकरण में संविधान को तोड़ा गया, और अब कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति के चलते इस तरह की यात्रा निकाल रही है।
राठौड़ ने यह भी कहा कि संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने उदाहरण दिया कि पीएम मोदी ने बाबा साहब के पंच तीर्थ स्थलों को विकसित किया और उन्हें भारत रत्न देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया।
पढ़ें: बालमुकुंद ने कोई गलती नहीं की, माफी मांगी’; अब कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई की तैयारी; कानून मंत्री
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी कांग्रेस पर तंज कसा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में 93 चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया और आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी संविधान के प्रति अपनी नफरत को छिपाने के लिए संविधान यात्रा निकाल रही है, जबकि संविधान को दरकिनार करने वाले लोग इसका बचाव नहीं कर सकते।
दिलावर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार 30 वर्षों से सत्ता में नहीं है और उन्हें यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने के लिए नहीं, बल्कि गांधी परिवार के अस्तित्व को बचाने के लिए यात्रा निकाल रही है।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का बयान
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जिन लोगों ने संविधान की हत्या की हो, वे आज संविधान की रक्षा की बात नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवार की गुलामी से बाहर नहीं निकल पा रही और उनके नेता नकारात्मक बातें करने से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं।
पटेल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल है, जबकि यूपीए सरकार के समय देश कमजोर था। उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल में घोटाले होने और एनडीए सरकार के कार्यकाल में 5जी तकनीक के रोलआउट का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार में विकास, रोजगार और उद्यमिता पर फोकस किया जा रहा है।