Rajasthan: MP कीर्ति आजाद के बयान पर हनुमान बेनीवाल बोले- अकबर और मुगलों के कई वैवाहिक संबंध राजस्थान में हुए

0
2
Rajasthan: MP कीर्ति आजाद के बयान पर हनुमान बेनीवाल बोले- अकबर और मुगलों के कई वैवाहिक संबंध राजस्थान में हुए

टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह तो इतिहास कह रहा है, अकबर और मुगलों के कई वैवाहिक संबंध राजस्थान में हुए और महाराणा प्रताप से लड़ाई में मान सिंह अकबर के लिए युद्द करने गए थे, यह बात इतिहास में दर्ज है। अब अगर कीर्ति आजाद इसको बोल रहे हैं तो गलत नहीं है, शिवाजी को पकड़वाने सहित और भी कई मामले इतिहास में दर्ज हैं।

Trending Videos

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो हिन्दुत्व की बात करती है, उसको उस समय जो लड़ाई हुई और जो बयान कीर्ति आजाद दे रहे हैं, भारत सरकार को उस पर भी ध्यान देना चाहिए। देखना चाहिए कि बयान में वास्तविकता है क्या, अगर है तो ध्यान देना चाहिए। बेनीवाल बोले कि कीर्ति आजाद कि बात तो सही लग रही है। सरकार को ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ‘तेजाजी की मूर्ति खंडित करने वाले का नार्को टेस्ट कराए सरकार’, हनुमान बेनीवाल की मांग

‘महाराणा सांगा पर बयान नहीं देना चाहिए’

बेनीवाल ने यह भी कहा कि उस समय जिन लोगों ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई की उनके खिलाफ बयान देना सही नहीं है। बेनीवाल बोले कि महाराणा सांगा पर बयान नहीं देना चाहिए, परंतु करणी सेना को अधिकार नहीं कि वो सांसद के घर तोड़ने जाए। बेनीवाल बोले कि तेजाजी के मंदिर में एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ की वो किसी समाज से आता है, वो सब जानते हैं। परंतु उसके लिए पूरा समाज जिम्मेदार नहीं है।

बेनीवाल बोले कि 15 साल में हमने कभी भी जातीय द्वेष पैदा नहीं किया, राजस्थान मे गुर्जर मीणा को किसने लड़ाया यह सब जानते हैं। परंतु आज भी वो लोग उन्हीं समाजों में जाते हैं, लोग स्वागत करते हैं पर हम किसी बात को भूलते नहीं हैं, पकड़ लेते हैं।

यह भी पढ़ें: इस्तीफे की जिद छूटी, किरोड़ीलाल अब फिर से होंगे एक्टिव, दो अप्रैल को विभाग की जंबो मीटिंग बुलाई

बेनीवाल बोले कि राजस्थान के लोगों को लड़ाई करने की आदत नहीं है, इतिहास भी देखे तो छोटा मोटा लिखा है पर आजादी की लड़ाई में भी राजस्थान के लोगों का कोई खास योगदान नहीं रहा है। राजस्थान के इतिहास में बदनामी वाले काम ज्यादा हुए हैं। बेनीवाल बोले कि 2019 के अंदर जब मैं सांसद चुनकर लोकसभा गया तो वहां पर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और भी बहुत से राज्यों के लोग मिले तो उन्हें मुझसे कहा कि आप कहां के लड़ाका हो, आपके प्रदेश में तीसरी ताकत तो कोई पैदा ही नहीं हुई, आपके प्रदेश में तो सिर्फ कांग्रेस और भाजपा ही शासन कर रही है। बेनीवाल ने आगे कहा कि यह सच्चाई है, राजस्थान में किसान आत्महत्या कर लेगा युवा रोजगार के लिए सड़कों पर डंडे खा लेगा, पर अंत में वही जाकर भाजपा और कांग्रेस में मिल जाएगा। 

यह भी पढ़ें: तेजाजी मंदिर प्रकरण में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को मिली रिहाई, बेनीवाल और पुलिस की बातचीत सफल

‘हमारा वोट बैंक बढ़ा है’

प्रदेश के लोगों को आदत नहीं है लड़ाई लड़ने की, बेनीवाल बोले, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सर्वसमाज को साथ लेकर प्रदेश में लड़ाई लड़ी है और यह लड़ाई निरंतर रूप से जारी रहेगी। हमारा वोट बैंक बढ़ा है, युवाओं में जोश है। हम निरंतर 15 साल से संघर्ष कर रहे हैं और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। साल 2028 में लोग अगर समझदारी से कम लेंगे तो प्रदेश के अंदर एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बेनीवाल ने यह भी कहा कि हम अपनी बात पर हमेशा कायम रहे हैं, हमें कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करना था हमने नहीं किया। अगर हम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लेते तो राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनती। 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here