पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफी को लेकर राज्य सरकार की ओर से राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को भेजी गई दया याचिका के मामले में नया पेंच आ गया है। सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने इस मामले में सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। गौरतलब है कि एक सरकारी अफसर पर बंदूक तानने के प्रकरण में कंवरलाल मीणा को हाईकोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद विधानसभा से उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी।
Trending Videos
पिछले दिनों झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से सरकार को दया याचिका भेजी गई थी। हालांकि विपक्ष सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर भाजपा और राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: मंडी सेस के विरोध में प्रदेश की 247 मंडियों में आज से हड़ताल, 5 जुलाई तक रहेगा सांकेतिक बंद
गहलोत ने सदस्यता रद्द करने में हुई देरी को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने पूछा कि जब मीणा को दोषी ठहराया गया था तो तत्काल उनकी सदस्यता समाप्त क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और आरपी एक्ट के प्रावधान स्पष्ट हैं सजा मिलते ही सदस्यता स्वतः समाप्त होनी चाहिए लेकिन यह निर्णय 23 दिन बाद लिया गया। गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार भाजपा और आरएसएस के दबाव में कार्य कर रही है, न कि अपने संवैधानिक दायित्वों के अनुसार।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network