Rajasthan News : अमर उजाला की खबर पर मुहर, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में अभी कोई बदलाव नहीं- बोले मदन राठौड़

0
16
Rajasthan News : अमर उजाला की खबर पर मुहर, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में अभी कोई बदलाव नहीं- बोले मदन राठौड़




राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Trending Videos

उन्होंने उदाहरण के साथ अपनी बात समझाते हुए कहा कि यदि गाड़ी का कोई पहिया ठीक से काम नहीं कर रहा है तो उसकी जगह स्टेपनी लगाई जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई नट-बोल्ट ढीला है, तो उसे कसने का काम किया जाएगा और अगर कसने के बाद भी काम नहीं बना तो उसे बदलने की भी आवश्यकता हो सकती है।

इस बयान के साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वर्तमान कार्यकारिणी में किसी प्रकार का बदलाव करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन अभी इसकी आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है। भविष्य में जरूरत के अनुसार बदलाव किया जाएगा।

मदन राठौड़ का यह बयान अमर उजाला की उस खबर की पुष्टि करता है, जिसमें कहा गया था कि उपचुनाव के बाद ही प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने संकेत दिए हैं कि उपचुनाव के बाद कुछ महत्वपूर्ण पदों को छोड़कर कार्यकारिणी में व्यापक बदलाव हो सकता है।





OxBig English

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here