गर्मियों में बढ़ते यात्रिभार को देखते हुए रेवले ने जयपुर से लालकुआं और राजकोट के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन रविवार को 18 मई 2025 से 29 जून 2025 तक कुल 7 ट्रिप में चलाई जाएगी। जयपुर से इस ट्रेन के जरिए गुजरात और उत्तराखंड के लिए सीधी सुविधा उपलब्ध होगी।
जयपुर से होकर दोनों ओर जाएगी ट्रेन, यहां होगा स्टॉप
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लालकुआं से हर रविवार दोपहर 1:10 बजे चलेगी। यह सोमवार को रात 12:35 बजे जयपुर पहुंचेगी और 12:45 बजे यहां से रवाना होकर उसी दिन शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 मई 2025 से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार रात 10:30 बजे राजकोट से चलेगी। यह मंगलवार को शाम 4:25 बजे जयपुर पहुंचेगी और 4:35 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर होगा ठहराव यह ट्रेन किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, महेसाणा, विरमगाम, सुरेंद्रनगर और वांकानेर स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें- जयपुर फल मंडी में तुर्की के सेब की नो एंट्री, भारत-पाक तनाव के चलते व्यापार महासंघ का एलान
कुल 18 डिब्बे होंगे
इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे लगाए जाएंगे, जिनमें एक फर्स्ट मय सेकेंड एसी, एक सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 स्लीपर और 2 गार्ड कोच शामिल होंगे।