देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी जयपुर लौटते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के दौरे शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली में संघ कार्यालय केशव कुंज पहुंचे थे, जहां उनकी संघ पदाधिकारियों से लंबी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि संघ मुख्यालय के निर्देश पर एक टीम पिछले दिनों सीएम की विधानसभा सांगानेर पहुंची थी और यहां से फीडबैक लेकर गई।
दिल्ली से लौटने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के ऑफिस ने ताबड़तोड़ दौरों का प्रोग्राम जारी कर दिया। जिसके तहत सीएम भजनलाल शर्मा आज शनिवार को सड़क मार्ग से टांटियावास, चौमूं, गोविन्दगढ़, सरगोठ, रींगस, पलसाना, बाजौर होते हुए सीकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां वे जनसुनवाई करेंगे और अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इसके पश्चात वे धोद और लक्ष्मणगढ़ होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर में आर्किटेक्ट ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आरएएस पर लगाए आरोप
20 को मंडावा से झुंझुनू, 21 को पिलानी
मुख्यमंत्री रविवार, 20 अप्रैल को मण्डावा और मुकुन्दगढ़ के रास्ते झुंझुनू सर्किट हाउस पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे। यहां से वे गुढ़ा मोड़, बगड़, चिड़ावा के रास्ते पिलानी पहुंचेंगे।
इसके बाद सोमवार, 21 अप्रैल को वे बिट्स पिलानी में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यहां से वे हवाई मार्ग से मलसीसर पहुंचेंगे, जहां पीने के पानी के डैम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे चूरू पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
चूरू से मुख्यमंत्री हिण्डाला फार्म हाउस, प्रेमपुरा (सीकर) पहुंचेंगे, जहां वे स्व. ईश्वरराम हिण्डाला की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर चौरू, फागी (जयपुर) पहुंचकर भक्त शिरोमणी धन्ना भगत की 610वीं जयन्ती महोत्सव में शिरकत करेंगे।
संयुक्त टास्क फोर्स की बैठक
पिलानी में सीएम 20 अप्रैल को यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर गठित संयुक्त टास्क फोर्स की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे नक्शे एवं अलाइमेंट की डिजाइन पर विस्तृत चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि यमुना जल समझौते के प्रथम चरण में ताजेवाला हैड से प्रदेश में जल लाने के लिए प्रवाह प्रणाली हेतु संयुक्त डीपीआर बनाने पर सहमति बनी है। डीपीआर के लिए गठित संयुक्त टास्क फोर्स की पहली बैठक 7 अप्रैल को यमुनानगर में हो चुकी है।