Rajasthan News: केशव कुंज से क्या फरमान लाए सीएम भजनलाल? दिल्ली से लौटते ही शुरू हुए जनसुनवाई के दौरे

Must Read

देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी जयपुर लौटते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के दौरे शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली में संघ कार्यालय केशव कुंज पहुंचे थे, जहां उनकी संघ पदाधिकारियों से लंबी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि संघ मुख्यालय के निर्देश पर एक टीम पिछले दिनों सीएम की विधानसभा सांगानेर पहुंची थी और यहां से फीडबैक लेकर गई। 

Trending Videos

दिल्ली से लौटने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के ऑफिस ने ताबड़तोड़ दौरों का प्रोग्राम जारी कर दिया। जिसके तहत सीएम भजनलाल शर्मा आज शनिवार को सड़क मार्ग से टांटियावास, चौमूं, गोविन्दगढ़, सरगोठ, रींगस, पलसाना, बाजौर होते हुए सीकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां वे जनसुनवाई करेंगे और अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इसके पश्चात वे धोद और लक्ष्मणगढ़ होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर में आर्किटेक्ट ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आरएएस पर लगाए आरोप

20 को मंडावा से झुंझुनू, 21 को पिलानी

मुख्यमंत्री रविवार, 20 अप्रैल को मण्डावा और मुकुन्दगढ़ के रास्ते झुंझुनू सर्किट हाउस पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे। यहां से वे गुढ़ा मोड़, बगड़, चिड़ावा के रास्ते पिलानी पहुंचेंगे।

इसके बाद सोमवार, 21 अप्रैल को वे बिट्स पिलानी में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यहां से वे हवाई मार्ग से मलसीसर पहुंचेंगे, जहां पीने के पानी के डैम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे चूरू पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

चूरू से मुख्यमंत्री हिण्डाला फार्म हाउस, प्रेमपुरा (सीकर) पहुंचेंगे, जहां वे स्व. ईश्वरराम हिण्डाला की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर चौरू, फागी (जयपुर) पहुंचकर भक्त शिरोमणी धन्ना भगत की 610वीं जयन्ती महोत्सव में शिरकत करेंगे।

संयुक्त टास्क फोर्स की बैठक

पिलानी में सीएम 20 अप्रैल को यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर गठित संयुक्त टास्क फोर्स की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे नक्शे एवं अलाइमेंट की डिजाइन पर विस्तृत चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि यमुना जल समझौते के प्रथम चरण में ताजेवाला हैड से प्रदेश में जल लाने के लिए प्रवाह प्रणाली हेतु संयुक्त डीपीआर बनाने पर सहमति बनी है। डीपीआर के लिए गठित संयुक्त टास्क फोर्स की पहली बैठक 7 अप्रैल को यमुनानगर में हो चुकी है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -