सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया है। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र में गड़बड़ी को लेकर लगाई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सितंबर 2024 में सूचना सहायक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।
Trending Videos
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले 16 जनवरी 2023 को 2730 पदों पर भर्ती निकाली थी। उसके बाद उसे संशोधित करते हुए 27 जून 2024 को पदों की संख्या बढ़ाते हुए इसे 3415 कर दिया गया। 21 जनवरी 2024 को इसकी लिखित परीक्षा हुई। बोर्ड ने 2 फरवरी 2024 को प्राथमिक आंसर-की जारी करते हुए आपत्तियां मांगीं, जिस पर बोर्ड को करीब 89 सवालों पर आपत्तियां मिलीं। बोर्ड ने 80 आपत्तियों को खारिज करते हुए 7 सवालों को डिलीट कर दिया, वहीं दो सवालों के उत्तर बदल दिए। 1 जुलाई 2024 को फाइनल आंसर-की जारी करते हुए परिणाम घोषित कर दिया, जिसके बाद याचिकाकर्ताओं ने 5 सवालों को हाईकोर्ट में चुनौती दी।
ये भी पढ़ें: Karauli News: सिटी पार्क पर लगा अंधेरे का ग्रहण, गंदगी और अव्यवस्थाओं से कम हुई आवाजाही, जानवरों ने डेरा जमाया
जस्टिस सुदेश बंसल की कोर्ट ने रोक हटाते हुए आदेश में कहा कि प्रश्नों के उत्तरों की शुद्धता से संबंधित विवाद में अदालत विषय विशेषज्ञ की तरह काम नहीं कर सकती। इस तरह के विवाद में न्यायिक समीक्षा का दायरा अत्यंत संकीर्ण है। ऐसा इसलिए किया गया है कि सार्वजनिक रोजगार को अंतिम रूप दिया जा सके। यहां तक कि अगर मामूली गलती हो तो उसे भी स्वीकार भी किया जा सकता है।
वहीं याचिकाकर्ताओं ने न तो परीक्षा की निष्पक्षता पर कोई सवाल उठाया और न ही बोर्ड के एक्सपर्ट की विश्वसनीयता को चुनौती दी। केवल इस आधार पर कि याचिकाकर्ता फाइनल आंसर-की में इन पांच सवालों के जवाब से संतुष्ट नहीं है, भर्ती प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता। यहां हमें यह भी देखना है कि भर्ती से हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network