पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जयपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान देर रात बवाल हो गया। प्रदर्शन दौरान प्रदर्शनकारियों ने जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर लगा दिए। इसके लिए प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ माणक चौक थाने में आज सुबह मामला दर्ज कर लिया गया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Ajmer News: PTI, लाइब्रेरियन व माइनिंग इंजीनियर सहित कई पदों की परीक्षाएं निर्धारित; 3 से 7 मई तक होंगी आयोजित
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जयपुर में शुक्रवार शाम को बड़ी चौपड़ पर रैली निकाली जा रही थी। इस दौरान नारेबाजी भी हुई और प्रदर्शनकारियों ने जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर लगा दिए। इसके बाद यहां माहौल गरमा गया। विरोध में मुस्लिम पक्ष के लोग भी इकट्ठा हो गए। रात करीब 10 बजे मुस्लिम पक्ष के लोग इकट्ठा होने शुरू हुए और बड़ी चौपड़ पर नारेबाजी कर मस्जिद पर पोस्टर लगाने का विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं पहलगाम आतंकी हमले का विरोध करने वाले लोग भी वहां जमा होने शुरू हो गए और देखते ही देखते तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
इधर प्रशासन ने भी स्थिति को भांपते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। इधर कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी मौके पर पहुंचे। अमीन कागजी ने बताया कि यह समाज का विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि सर्वसमाज का प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं लेकिन जिस तरह से माहौल बनाकर उकसाया गया वह ठीक नहीं था। इसलिए बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
क्या बोले बालमुकुंदाचार्य
मामले में बाबा बालमुकुंदाचार्य का कहना है कि यह विवाद पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने के पक्ष का है या विपक्ष का। एक विशेष वर्ग सिर्फ पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर से नाराज हो रहा है, यह समझ नहीं आया। हमने तो पोस्टर हर जगह लगाए। हमने पोस्टर बड़ी चौपड़ पर सुलभ शौचालय पर लगाया, बड़ी चौपड़ स्थित गणेश मंदिर के बाहर जो सीढ़ियां हैं जहां चप्पल-जूते खुलते हैं वहां लगाया। वहां-वहां पोस्ट लगाए, जहां आदमी चप्पल-जूते खोलता है। इसमें उन्हें क्या आपत्ति है। हां, पाकिस्तान के पक्ष वाले लोग इसमें विरोध कर सकते हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network