Rajasthan News: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 91 आईपीएस, 12 आईएएस और 142 आरएएस अफसरों के तबादले

Must Read

राजस्थान में शनिवार को राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ कई अफसरों के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 91 आईपीएस, 12 आईएएस और 142 आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

Trending Videos

इस प्रशासनिक फेरबदल को लेकर अफसरशाही से राजनीतिक गलियारों तक हलचल तेज हो गई है। खासतौर पर पुलिस महकमे में इतने बड़े स्तर पर तबादलों को लेकर चर्चा तेज है। सूत्रों की मानें तो कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों की कार्यशैली और स्थानीय कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Sri Ganganagar: व्यापारी को मारने आए लॉरेंस विश्नोई के शूटर, पुलिस के डर से छत से कूदे, हड्डी टूटी

इधर प्रशासनिक सेवाओं में भी कई अहम पदों पर बैठे आईएएस और आरएएस अधिकारियों के तबादले ने संकेत दिए हैं कि सरकार आगामी विधानसभा सत्र और लोक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नई रणनीति पर काम कर रही है।

बदले गए आईपीएस अधिकारियों में गौरव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता के आईजी पद से हटाकर उदयपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज आईजी बनाया गया है। राजेश मीणा (2002 बैच) को महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज बनाया गया है, वे पूर्व में उदयपुर रेंज में तैनात थे। हिंगलाजदान (2003) को राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग में आईजीपी पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि राजेन्द्र सिंह को महानिरीक्षक, अजमेर रेंज बनाया गया है, वे पूर्व में जोधपुर के पुलिस आयुक्त थे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -