उदयपुर के ईडाणा माता मंदिर में मंगलवार सुबह एक बार फिर चमत्कार देखने को मिला। मंदिर परिसर में अचानक अग्नि प्रज्ज्वलित हुई और देखते ही देखते माता का शृंगार और चुनरी जलकर भस्म हो गई। इस अद्भुत दृश्य को देखकर वहां मौजूद भक्त अभिभूत हो गए और ‘जय ईडाणा माता’ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। हर बार की तरह इस बार भी माता की मूर्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची, जबकि पूरा शृंगार अग्नि में विलीन हो गया।
Trending Videos
क्यों खास है यह मंदिर
राजस्थान के उदयपुर से करीब 60 किमी दूर स्थित ईडाणा माता मंदिर को ‘मेवल की महारानी’ के रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर खुली जगह पर स्थित है, क्योंकि अग्नि स्नान की वजह से यहां कभी छत नहीं बनाई गई। मान्यता है कि जब माता पर अधिक भार पड़ता है, तो वे स्वयं ज्वालादेवी का रूप धारण कर अग्नि में प्रकट होती हैं। इस दौरान उठने वाली लपटें कभी-कभी 10 से 20 फीट तक पहुंच जाती हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से मूर्ति को कोई नुकसान नहीं होता।
ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: जिस उम्र में खड़े नहीं हो पाते लोग, बीकानेर की ये दादी लगाती हैं दौड़; नेशनल में जीते तीन गोल्ड
भक्तों की अटूट आस्था
ईडाणा माता के इस चमत्कार को देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। मान्यता है कि यहां दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। खासकर वे लोग जो लकवा या किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं, माता के दरबार में आकर ठीक हो जाते हैं। संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपती यहां झूला चढ़ाने की परंपरा निभाते हैं, जबकि अन्य श्रद्धालु त्रिशूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं।
ये भी पढ़ें- आबूरोड में एयरपोर्ट बनाने की मांग, ब्रह्माकुमारी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
रहस्य या चमत्कार?
विज्ञान आज तक इस अग्नि स्नान के पीछे की सच्चाई को पूरी तरह समझ नहीं पाया है। यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान भी है, जहां बार-बार घटने वाली इस घटना ने भक्तों और वैज्ञानिकों दोनों को अचंभित कर रखा है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network