राजस्थान में भजनलाल सरकार के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल नया फ्रंट खोलते नजर आ रहे हैं। हनुमान बेनीवाल ने 26 अप्रैल से प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी जारी कर दी है। नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा है कि राजस्थान में एसआई भर्ती और पेपर लीक मामले में आरएलपी बड़ा आंदोलन करेगी।
Trending Videos
किरोड़ी की जगह आए हनुमान
अब तक भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री इन दोनों मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ बगावत कर रहे थे लेकिन नाराजगी का विरोध दर्ज करवाने के अलावा किरोड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और पार्टी के प्रभाव में शांत बैठ गए लेकिन अब हनुमान बेनीवाल इस मुद्दे पर सक्रिय हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: एनएसयूआई नेता पर कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ ने खोया आपा, भाजपा ने उठाए सवाल; जानें क्या
एक तरफ कांग्रेस दूसरी तरफ हनुमान
आंदोलन की टाइमिंग को लेकर हनुमान का यूं एकाएक सक्रिय होना कई सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल कांग्रेस भी 28 से ईडी की कार्रवाई को लेकर राजस्थान सहित देश भर में आंदोलन करने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में प्रदेश का सियासी पारा पहले से ही गर्म है। इसलिए हनुमान बेनीवाल के लिए भी सियासी तौर पर यह टाइमिंग उपयुक्त है।
कांग्रेस भी आरपार के मूड में
इधर जयपुर में कांग्रेस ने भी संविधान बचाओ रैली को लेकर राजस्थान में आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 को जयपुर में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद मई में राजस्थान में अलग-अलग विधानसभाओं में कांग्रेस अपने आंदोलन शुरू करेगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network