राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित पूरी भाजपा सरकार और विधायक दल का गुजरात के आलीशान रिजॉर्ट में “प्रशिक्षण” के नाम पर जाना अत्यंत आश्चर्यजनक है।
Trending Videos
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार बनने के डेढ़ साल बाद इस प्रकार का प्रशिक्षण इशारा करता है कि भाजपा हाईकमान खुद ही मान चुका है कि राज्य सरकार अब तक हर मोर्चे पर विफल रही है। गहलोत ने सवाल उठाया कि अगर जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन की बैठकें जयपुर और उदयपुर जैसे शहरों में हो सकती हैं, तो भाजपा सरकार का प्रशिक्षण राजस्थान में क्यों नहीं किया जा सकता?
ये भी पढ़ें: Rajasthan: ‘अशोक गहलोत जल जीवन मिशन घोटाले के मुख्य आरोपी, महेश जोशी सिर्फ छोटी मछली’, राजेंद्र गुढ़ा का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि जब राज्य की जनता बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधाओं की कमी और कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात से जूझ रही है, तब पूरी सरकार गुजरात में “मौज-मस्ती” में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि जनता इस उपेक्षा को नहीं भूलेगी।
अपनी सरकार के कार्यकाल से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा उनकी सरकार गिराने की कोशिशों के बावजूद उन्होंने विधायकों को एकजुट रखा और धन बल की हार सुनिश्चित की थी। उन्होंने इसे सत्य की विजय करार दिया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network