भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर फलौदी के पूर्व सैनिकों में गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। इनमें से कई सैनिक 1971 के युद्ध और कारगिल युद्ध में भी लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी देशभक्ति और जोश आज भी पहले जैसा ही है। कुछ पूर्व सैनिकों ने बताया कि उन्हें पहले देश की सेवा का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन अगर अब सेना या प्रशासन उन्हें बुलाए, तो वे देश की रक्षा के लिए सीमा पर जाने को तैयार हैं।
‘बस है आदेश का इंतजार’
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को लेकर लादूराम ढाका(RT. एयरफोर्स) ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम फिर से देश के लिए जंग लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि 1971 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, तब उनकी पोस्टिंग बांग्लादेश में हुई थी। उस समय वे रात में दुश्मनों पर बम गिराते थे और दिन में मुक्ति बाहिनी के सैनिक लड़ते थे। वे वहां 5 दिन तक लगातार डटे रहे।
यहां भी पढ़ें: माउंट आबू में शाम साढ़े सात बजे से बाजार होंगे बंद, ब्लैकआउट रहेगा; पर्यटकों के लिए यह निर्देश
उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़ाई के तरीके बदल गए हैं। अब ड्रोन जैसी तकनीक आ गई है, जबकि पहले आमने-सामने की लड़ाई होती थी। वहीं, पूर्व सैनिक सहदेव बिश्नोई ने बताया कि वे 1999 की कारगिल जंग में शामिल थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने उसी साल आर्मी जॉइन की थी और उन्हें पंजाब बॉर्डर पर तैनात किया गया था। उस वक्त पाकिस्तान पीछे हट गया था। जब इनसे पूछा गया कि क्या वे दोबारा सेना की मदद को तैयार हैं तो सभी पूर्व सैनिकों ने एक सुर में कहा-हमें सिर्फ आदेश का इंतजार है, हम देश के लिए फिर से तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: जिले में ड्रोन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षा कारणों से शादी समारोहों में भी रोक; बाजार बंद, अलर्ट जारी
‘बस हमें हमारी बोफोर्स गन दे दो’
बढ़ते भारत-पाक तनाव को लेकर जब एक ओमप्रकाश उदाणी से सवाल किया गया तो उन्होंने जोश में कहा, “हम आज भी जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं, बस हमें हमारी बोफोर्स गन वापस दे दीजिए।” उन्होंने कहा कि देश के लिए लड़ने का जज़्बा आज भी पहले जैसा ही है और अगर ज़रूरत पड़ी तो बिना देर किए सीमा पर जाने को तैयार हैं। रावलराम नोसर ने कहा कि अगर सेना और प्रशासन इजाजत दें, तो वे देश के लिए सीमा पर भी लड़ने को तैयार हैं।
फलौदी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण फलौदी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यहां पूरे इलाके में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे अपने घरों में ही रहें। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण फलौदी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यहां पूरे इलाके में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे अपने घरों में ही रहें। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से 7 मई से लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले हो रहे हैं, जिससे यह सीमावर्ती इलाका खतरे में आ गया है।