अपने अहम दस्तावेजों के खो जाने या उनके नष्ट होने का डर हर किसी के मन में रहता है। इसके लिए डिजि लॉकर की तर्ज पर राजस्थान में विकसित किए राज ई-वॉल्ट यानी ई-तिजोरी में अब जल्द ही आप अपने मकान की रजिस्ट्री के दस्तावेज, लीज डीड, फायर एनओसी और ऐसे ही अन्य दस्तावेज भी सुरक्षित रख सकेंगे। इन दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में सुरक्षित रखने के लिए राज ई-वॉल्ट पर जल्द ही इन्हें जोड़ा जाएगा।
राज ई-वॉल्ट एक डिजिटल तिजोरी है जिसका पहला वर्जन राज्य सरकार ने 2015 में विकसित किया था और 2023 में इसे फिर से अपडेट किया गया। इस पर अभी 14 सरकारी विभागों से जुड़े विभिन्न सरकारी दस्तावेज जैसे जन आधार से जुड़े दस्तावेज, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र, ईडब्लूएस प्रमाणपत्र, दसवीं, बारहवीं की मार्कशीट, पेंशन दस्तावेज आदि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में सुरक्षित रखे जा सकते हैं। यह ई-वॉल्ट जहां एक ओर इसकी सुविधा लेने वालों को अपने साथ भौतिक रूप से यह दस्तावेज रखने से मुक्ति देता है, वहीं विभिन्न सरकारी आवेदन पत्रों में इन दस्तावेजों की जरूरत होने पर ये विभाग सीधे इनका उपयोग कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: अवैध मीट दुकानों से 300 किलो मछली जब्त, दो जगह सील; नगर निगम टीम से अभद्रता पर केस दर्ज
अब इसी सुविधा का विस्तार किया जा रहा है और कुछ अन्य विभाग इससे जोड़कर उनसे जुड़े दस्तावेज इस ई-वॉल्ट में रखने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग को पोर्टल और एप में जरूरी बदलाव करने को कहा गया है। यह बदलाव होने के बाद राज ई-वॉल्ट और अधिक अपडेटेड हो जाएगा।
ये दस्तावेज और रखे जा सकेंगे
स्वायत्त शासन विभाग- फायर एनओसी, सीवर कनेक्शन, भवन निर्माण की अनुमति, मोबाइल टावर की अनुमति, लीज डीड दस्तावेज
डिस्कॉम- बिजली के बिल
राजस्व विभाग- सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट
पंजीयन व मुद्रांक- रजिस्ट्री दस्तावेज
विभिन्न विश्वविद्यालय- छात्र-छात्राओं की मार्कशीट
यह भी पढ़ें- राजस्थान SI भर्ती परीक्षा 2021: पेपर लीक मामले में नया मोड़, पूर्व RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा का भांजा गिरफ्तार
अभी ये सुविधा दे रहा है ई-वॉल्ट
राज ई-वॉल्ट से अभी प्रदेश के 14 विभाग जुड़े हैं।
इन विभागों के 110 से ज्यादा तरह के दस्तावेज इस पर रखे जा सकते हैं।
करीब साढ़े नौ लाख लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं
इस पर अभी ढाई लाख दस्तावेज प्रतिदिन अपलोड होते है
अब तक इस पर करीब 81 करोड़ दस्तावेज स्टोर किए जा चुके हैं।