पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा प्रशिक्षण शिविर को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पलटवार किया है। सीएम शर्मा ने कहा कि गहलोत का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। कांग्रेस आज कुछ राज्यों तक सिमटकर रह गई है और यह हताशा भरा व्यवहार उसी का परिणाम है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस अपने विधायकों को होटल में बंद कर सरकार बचाने की कोशिश कर रही थी, उस समय भाजपा के विधायक एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ प्रशिक्षण ले रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं, जबकि कांग्रेस केवल सत्ता की राजनीति में उलझी हुई है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: ‘अशोक गहलोत जल जीवन मिशन घोटाले के मुख्य आरोपी, महेश जोशी सिर्फ छोटी मछली’, राजेंद्र गुढ़ा का आरोप
गौरतलब है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए बयान दिया था। गहलोत ने कहा था कि भाजपा द्वारा हमारी सरकार गिराने का षड्यंत्र करने पर विधायकों को एकजुट रखने के लिए कुछ दिन होटल में रहना पड़ा थाख् जिससे भाजपा का कोई प्रलोभन काम न कर सके और अंतत: भाजपा के धनबल की हार हुई तथा सत्य की विजय हुई थी और हमारी सरकार चलती रही।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार और भाजपा विधायक दल गुजरात के आलीशान रिजॉर्ट में प्रशिक्षण लेने के लिए जा रहा है। ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब सरकार बने डेढ़ साल हो जाने के बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जब राज्य की जनता बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था, गर्मी में पानी और बिजली की कमी, चिकित्सा सुविधाओं के बंटाधार से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है तब भाजपा की पूरी सरकार मौज-मस्ती के लिए गुजरात में है। राजस्थान की जनता इसे याद रखेगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network