भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव का असर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हालात को देखते हुए IPL के आयोजन को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसके चलते जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 16 मई को होने वाला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला अब नहीं होगा। BCCI ने नई तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की है।
गौरतलब है कि गुरुवार को पंजाब के धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे मैच के दौरान अचानक फ्लड लाइट बंद कर दी गई थी और स्टेडियम खाली करवाया गया। इस अप्रत्याशित घटना के चलते मैच को रद्द करना पड़ा, जिससे बड़ी संख्या में दर्शकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने जानकारी दी कि भारत-पाक विवाद के चलते BCCI ने IPL को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इसके तहत राजस्थान रॉयल्स के आगामी दो मैच भी रद्द कर दिए गए हैं। खन्ना ने कहा कि भविष्य में मुकाबले कब और कैसे होंगे, इसका फैसला अब BCCI के निर्देश पर ही होगा और फ्रेंचाइजी इसके अनुसार आगे की रणनीति बनाएगी।
ये भी पढ़ें- किशनघाट में बमनुमा वस्तु मिलने के बाद इलाके को खाली कराया, जिले में हाई अलर्ट घोषित
जयपुर में अब तक हो चुके हैं चार मुकाबले
सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है, जहां इस सीजन कुल पांच मैच खेले जाने थे। इनमें से चार मुकाबले—13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और एक मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हो चुके हैं। इनमें राजस्थान को सिर्फ गुजरात के खिलाफ जीत मिली थी। 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला आखिरी घरेलू मुकाबला था, जिसके 60 प्रतिशत से ज्यादा टिकट बिक चुके थे।
ये भी पढ़ें- सीमा पर पाकिस्तानी टैंकों की हलचल बढ़ी, ब्लैक आउट की अपील, बीकानेर एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें केवल तीन में जीत हासिल की है। छह अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब सभी की नजरें BCCI के अगले फैसले पर टिकी हैं कि IPL दोबारा कब शुरू होगा और शेष मुकाबले कैसे कराए जाएंगे।