छत्रपति संभाजी महाराज की अश्वारूढ़ प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा मंगलवार सुबह जयपुर स्थित राजभवन पहुंची। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत किया और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पअर्पित किए।
यह शोभायात्रा नासिक से प्रारंभ हुई थी और दिल्ली होते हुए जयपुर पहुंची है। राजभवन में मंगलवार को छत्रपति संभाजी महाराज जयंती उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के दौरान राज्यपाल बागडे ने नासिक से आई अश्वारूढ़ प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की और शोभायात्रा का अभिनंदन किया।
ये भी पढ़ें: Bhilwara: रायला पुलिस को बड़ी सफलता, चंदन की लकड़ी से भरा ट्रक किया जब्त; एक तस्कर को किया गिरफ्तार
राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज एक धर्माभिमानी योद्धा थे, जिन्होंने अत्याचारी औरंगजेब के दमन का सामना किया लेकिन राष्ट्र और धर्म के स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि संभाजी महाराज का समग्र व्यक्तित्व आज भी राष्ट्रभक्ति और साहस की प्रेरणा देता है। वे शिवा के छावा थे, जिन्होंने धर्म परिवर्तन के प्रलोभन को ठुकराकर अपने प्राण देश और धर्म पर न्योछावर कर दिए।
राजभवन पहुंचने पर शोभायात्रा का भावभीना स्वागत किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों और इतिहास प्रेमियों की उपस्थिति रही।