भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ तथा पाली सांसद पीपी चौधरी को संसद रत्न पुरस्कार मिलने जा रहा है। प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन की ओर से संसद रत्न पुरस्कार 2025 की घोषणा की गई है। इन सांसदों का चयन संसद में इनके द्वारा पूछे गए प्रश्न और डिबेट में इनकी भागीदारी को लेकर हुआ है। इनके साथ ही देश के कुल 17 सांसदों और संसद की दो स्थाई समितियों के सदस्यों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- जयपुर फल मंडी में तुर्की के सेब की नो एंट्री, भारत-पाक तनाव के चलते व्यापार महासंघ का एलान
इन सांसदों का चयन जूरी कमेटी द्वारा किया गया है। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहिर के द्वारा की गई थी। कमेटी ने महाराष्ट्र के 7, उत्तरप्रदेश, झारखंड, राजस्थान के 2 और उड़ीसा, तमिलनाडु, केरल और असम के एक-एक सांसदों का चयन किया है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, गंगानगर में पारा 46 डिग्री पहुंचा, हीट वेव का अलर्ट
संसद में काम के आधार पर चयन
इन सांसदों का चयन संसद में इनकी मौजूदगी, पूछे गए सवालों और डिबेट में इनकी भागीदारी के आधार पर किया गया है। इसके लिए जूरी कमेटी ने लोकसभा और राज्यसभा सचिवायल के ऑफिशल रिकॉर्ड का उपयोग किया है। मदन राठौड़ तथा पीपी चौधरी का चयन 18वीं लोकसभा की पहली बैठक से लेकर बजट सत्र 2025 तक उनके संसदीय प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। यह पुरस्कार जुलाई के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network