Rajasthan News: भाजपा अध्यक्ष का विपक्ष पर हमला, बोले- सहकारिता क्षेत्र के मठाधीशों की जड़ें हिलने लगी हैं

Must Read

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने दादिया में 17 जुलाई को आयोजित होने वाले सहकार एवं रोजगार उत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

Trending Videos

राठौड़ ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में वर्षों से जमे हुए मठाधीशों को अब अपने पदों के जाने का डर सता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में सहकारिता विभाग पर कुछ चुनिंदा लोगों का वर्चस्व था लेकिन अब आमजन की भागीदारी बढ़ने से यह वर्चस्व टूट रहा है। राठौड़ ने कहा कि अब आम नागरिक भी सहकारिता चुनावों में भाग ले रहा है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत हो रही है। कांग्रेस को इस बदलाव से डर लग रहा है और इसी कारण वह इस आयोजन का विरोध कर रही है।

ये भी पढ़ें: Udaipur News: ऊंठाला माताजी मंदिर में चोरी के बाद तनाव, पूर्व विधायक ने थानाधिकारी पर लगाया अभद्रता का आरोप

उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि वे केवल प्रचार नहीं करते, बल्कि सेवा करते हैं। जनता अब मांग नहीं करती, सेवा व विकास देखकर स्वयं समर्थन देती है। प्रदेश में भाजपा सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में चल रही योजनाओं से आमजन सशक्त और समृद्ध हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ नेता जातिगत आधार पर अलग राज्य की मांग कर समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। चार राज्यों को तोड़कर नया राज्य बनाना एक कल्पना मात्र है, यह संभव नहीं है। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम  जैसे अभियानों पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि मानसून के समय पौधों के पनपने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में यह अभियान आमजन को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। भाजपा के पौधरोपण अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी बढ़ रही है। यह अभियान केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनजागरूकता और पर्यावरण सेवा का उदाहरण है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -