राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान विधानसभा में उपचुनाव के लिए अब रामगढ़ सीट भी खाली हो चुकी है। इस सीट से विधायक रहे जुबेर खान का आज शनिवार निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। जुबेर खान के निधन की जानकारी उनकी पत्नी व पूर्व विधायक सफिया जुबेर ने सोशल मीडिया पर दी। लीवर ट्रांसप्लांट के बाद वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और हाल ही में मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद घर लौटे थे। गुरुवार से ही उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी और आज सवेरे उनका निधन हो गया।
अब उपचुनाव के लिए 7वीं सीट भी हुई खाली
जुबेर खान के निधन के साथ ही राजस्थान विधानसभा में अब 7वीं सीट भी उपचुनाव के लिए खाली हो गई है। इनमें चौरासी, खींवसर, दौसा, झुंझुनू, देवली उनियारा, सलूंबर और रामगढ़ सीट शामिल हैं। जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से चौरासी, खींवसर, दौसा, झुंझुनू, देवली उनियारा सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं, जबकि शेष 2 सीटें सलूंबर तथा रामगढ़ विधायकों का निधन होने से खाली हुई हैं। सलूंबर सीट से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का भी हाल में बीमारी के बाद निधन हो गया था। पिछली गहलोत सरकार में भी सुजानगढ़, वल्लभनगर, धरियावद और सरदारशहर सीट विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव के लिए खाली हुई थीं।