Rajasthan News : बाबुओं ने डकारा गरीबों का दो रुपये किलो वाला गेहूं, अब सरकार 27 रुपये किलो से कर रही है वसूली

Must Read




राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत एक बड़ा घोटाला सामने आया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में  गरीबों को दिया जाने वाला 2 रुपये किलो वाला गेहूं सरकारी कर्मचारियों ने डकार लिया। जांच हुई तो पता चला कि प्रदेश के 83 हजार 679 सरकारी कर्मचारी इस योजना के तहत लाखों रुपयों का गेहूं खा चुके हैं। हालांकि आधार मिलान के दौरान सरकार ने समय रहते यह गड़बड़ पकड़ ली और अब इनसे 27 रुपये प्रतिकिलो की दर से गेहूं की कीमत वसूली जा रही है।

Trending Videos

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि अब तक इनमें से 67 हजार 297 कर्मचारियों से 82 करोड़ 66 लाख 65 हजार 624 रुपये वसूल किए गए हैं। शेष बचे कर्मचारियों से वसूली की प्रक्रिया अभी चल रही है और ऐसी गड़बड़ी फिर से ना हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना जब लागू की गई थी, तब इस योजना के तहत आने वाले करीब एक करोड़ परिवारों को दो रुपये किलो में गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जा रहा था। कोरोना के बाद मौजूदा केन्द्र सरकार ने इस दो रुपये की वसूली भी बंद कर दी और अब इन परिवारों को नि:शुल्क गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है।

सबसे ज्यादा मामले दौसा के

इस वर्ष तीस अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के कुल 83 हजार 679 सरकारी कर्मचाारियों ने गरीबों के हक के गेहूं पर डाका डाला था। इनमें सबसे ज्यादा 7702 कर्मचारी दौसा जिले के थे, वहीं सबसे कम 314 कर्मचारी जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम के क्षेत्राधिकार वाले थे। राज्य सरकार अब इनसे  27.50 रुपये प्रति किलो की दर से वसूली कर रही है।





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -