राजस्थान में अगले 2 सप्ताह मानसून जोरदार रूप से सक्रिय रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में औसत से अधिक बारिश होगी। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी अगले एक सप्ताह तक प्रबल बारिश होगी। शुक्रवार को बीकानेर, झुंझूनं सहित 13 जिलों में 4 इंच तक बरसात हुई। धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
आज भारी बारिश की चेतवानी
जयपुर मौसम केंद्र ने आज शनिवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतवानी है। आईएमडी ने आज सुबह तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए अजमेर, अलवर, ब्यावर, दूदू, जयपुर, झुंझुनू और केकड़ी में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं बारां, झालावाड़ और कोटा में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को जयपुर में जंतर-मंतर स्थित सम्राट यंत्र पर हुए वायु परीक्षण में भी ज्योतिषाचार्यों ने जयपुर में 100 किलोमीटर के दायरे में बेहद अच्छी बारिश होने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: Jaipur: बारिश के पानी में स्कूटी समेत गिरा युवक, घंटों तलाशता रहा मोबाइल; प्रशासनिक लापरवाही पर फूटकर रो पड़ा
पिछले 24 घंटे के दौरान धौलपुर के सरमथुरा में 80 MM,जोधपुर के लोहावट में 41, आऊ में 40, नागौर के खींवसर में 54, मूंडवा में 45, परबतसर में 37, भरतपुर के वैर में 30, बूंदी के हिंडौली में 54, नैनवां में 41 एमएम बारिश हुई। बीकानेर के कोलायत में 37, बीकानेर शहर में 61, चूरू के रतनगढ़ में 39, राजगढ़ में 35, करौली के टोडाभीम में 54, हिंडौन में 28, सवाई माधोपुर में 56, खंडार में 64, बौंली में 55, झुंझुनू के उदयपुरवाटी में 64, गुढ़ागौड़जी में 49, अजमेर के पीसांगना में 53 MM बरसात दर्ज हुई।