Rajasthan Monsoon Update: सात जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, धौलपुर में खतरे के निशान के पास पहुंची चंबल

Must Read

पूर्वी राजस्थान में अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। 

Trending Videos

सीजन में अब तक प्रदेश में सामान्य से 135 प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी है। शनिवार को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी दौसा, जयपुर व सवाई माधोपुर में जोरदार बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा टोंक में 180 एमएम दर्ज की गई। टोंक में एक जून से 4 जुलाई तक कुल 806 एमएम बारिश हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी, 30 से ज्यादा बांधों के गेट खुले

हालांकि पश्चिमी राजस्थान में बारिश कम होने की वजह से गर्मी का प्रभाव बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर के एरिया में दिन का तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच दर्ज हुआ।

प्रदेश के बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 4 जुलाई को प्रदेश के बांधों में 192 एमक्यूएम पानी की आवक हुई। इनमें 4.25 मीटर क्षमता वाले व इससे बड़े आकार के 51 बांध पूरी तरह भर गए। वहीं 412 बांध आंक्षिक रूप से भरे हैं। जबकि 229 बांध अभी पूरी तरह खाली हैं। चंबल नदी खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे बह रही है। वहीं बीसलपुर में भी पानी की आवक जारी है। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -