Rajasthan: जोधपुर रेंज विजिलेंस टीम की गाड़ी का बायतु में एक्सीडेंट, 5 पुलिस घायल, एंबुलेंस भी हादसे का शिकार

0
6
Rajasthan: जोधपुर रेंज विजिलेंस टीम की गाड़ी का बायतु में एक्सीडेंट, 5 पुलिस घायल, एंबुलेंस भी हादसे का शिकार

बालोतरा जिले के बायतु थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में जोधपुर रेंज विजिलेंस टीम के कई पुलिस अधिकारी और जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बायतु और दुधवा के बीच स्थित बनिया साढ़ा घोड़ा गांव के पास दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। इस टक्कर में विजिलेंस टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos

घटना में घायल अधिकारियों में एएसपी अनिल चौधरी, कांस्टेबल दिलीप, अरविंद्र, हुकम सिंह और एएसआई गोपी किशन शामिल हैं। हादसे के बाद घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल बायतु में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोखिम की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में शहीद हुआ अजीतगढ़ का लाड़ला, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

घायलों को जोधपुर ले जाने के लिए विशेष ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, ताकि समय पर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जा सके। लेकिन दुर्भाग्यवश, जोधपुर में घायलों को लेकर पहुंची एंबुलेंस खुद एक और हादसे का शिकार हो गई। ट्रॉमा सेंटर (मथुरादास माथुर अस्पताल) के बाहर एंबुलेंस की गति अधिक होने के कारण ड्राइवर समय रहते वाहन नहीं मोड़ पाया और गाड़ी अस्पताल की दीवार से जा टकराई। इस दूसरी दुर्घटना में एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अस्पताल की बाहरी दीवार, रेलिंग और कांच तक टूट गए। हालांकि, समय रहते घायलों को ट्रॉमा वार्ड में दाखिल किया गया और उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।

यह भी पढ़ें: आबूरोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में धारदार चाकू के साथ घूम रहा था युवक, रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना स्थल पर बायतु सीओ सहित स्थानीय पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी तुरंत पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जांच जारी है और शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेज गति और सड़क पर नियंत्रण खोने को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। वहीं, जोधपुर ट्रॉमा सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आपातकालीन सेवाओं की गाड़ियों की सुरक्षा और ड्राइवरों की सतर्कता कितनी अहम है। खासकर तब जब घायल जवानों को बचाने की कोशिश में खुद और लोग संकट में पड़ जाते हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here