Rajasthan: रात में बॉर्डर पार कराया, ईंट-भट्ठों पर काम दिलाया, बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री की कहानी

Must Read


गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पकड़े गए बांग्लादेशियों से अहम खुलासे हुए हैं। बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से दलाल के जरिए रात के अंधेरे में बॉर्डर पार करने और बॉर्डर पार करवाने के लिए दलालों ने पैसे लिए। इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवाकर मजदूरी पर लगाया।




Trending Videos

Bangladeshi Infiltration in Rajasthan Jhunjhunu Border Crossed for ₹5,000 Aadhaar Made for ₹150

2 of 5

कैसे हुए भारत में एंट्री
– फोटो : अमर उजाला


झुंझुनूं के मेघपुर गांव में सात बांग्लादेशी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसी अलर्ट हुईं। बांग्लादेशी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद सीआईडी और पचेरी पुलिस की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिकों के क्षेत्र में छिपे होने की आशंका को देखते हुए टीम ने नावता गांव स्थित एक ईंट-भट्ठे पर दबिश दी। पुलिस ने RK ईंट-भट्ठे पर 28 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा।

यह भी पढ़ें: ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल से कुछ देर थमा जनजीवन, रात के अंधेरे में सुरक्षा तैयारियों का अभ्यास


Bangladeshi Infiltration in Rajasthan Jhunjhunu Border Crossed for ₹5,000 Aadhaar Made for ₹150

3 of 5

जानकारी देते हुए बांग्लादेशी नागरिक
– फोटो : अमर उजाला


बॉर्डर पार कराने वाले दलालों का है बड़ा नेटवर्क

पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि दलालों का नेटवर्क बॉर्डर पार कराता है। नावता गांव के ईंट-भट्ठे पर पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि उन्होंने दलाल मुकुंद और सफीक उल के जरिए बॉर्डर पार कर भारत में घुसे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि दोनों दलाल वर्षों से बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करवाने वाले गिरोह का हिस्सा हैं। इन्होंने बताया कि दलाल हर व्यक्ति से बॉर्डर पार करवाने के लिए तीन से पांच हजार रुपये वसूलते हैं। दलाल रात के अंधेरे में नोदाबास जैसे सीमाई इलाकों से भारत में एंट्री दिलाते हैं।

यह भी पढ़ें: साढ़े सात क्विंटल डोडा चूरा की बड़ी खेप पकड़ी, डीएसटी और भदेसर पुलिस ने की कार्रवाई


Bangladeshi Infiltration in Rajasthan Jhunjhunu Border Crossed for ₹5,000 Aadhaar Made for ₹150

4 of 5

दलालों ने बनवाए फर्जी दस्तावेज
– फोटो : अमर उजाला


150 रुपये में आधार कार्ड बनवाया 

इसके बाद किसी ने 50 तो किसी ने 150 रुपये में आधार कार्ड बनवाया। कुछ ने पैन कार्ड भी बनवा लिए, ये सिर्फ कुछ मजदूर नहीं हैं। यह पूरी एक सुरक्षा चूक की कहानी है। जब किसी विदेशी को भारत में आधार कार्ड मिल जाता है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने कबूल किया कि वे पिछले 10 साल से भारत में रह रहे थे, उन्हें अलग-अलग भट्ठों पर काम दिलवाया जाता रहा। इनके बच्चे भी यहीं जन्मे, इतने वर्षों तक किसी को भनक तक नहीं लगी, यह सिस्टम की सबसे बड़ी असफलता है।

यह भी पढ़ें: कॉलेज में ब्लास्ट की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस और अन्य टीमें, मॉक ड्रिल संपन्न


Bangladeshi Infiltration in Rajasthan Jhunjhunu Border Crossed for ₹5,000 Aadhaar Made for ₹150

5 of 5

बांग्लादेशी नागरिकों को ले जाते हुए
– फोटो : अमर उजाला


देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा

यह मामला एक बार फिर भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर करता है। दलालों का यह नेटवर्क न केवल अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहा है। इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोका जा सके।

…झुंझुनू से मोहम्मद जावेद की रिपोर्ट


rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -