गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पकड़े गए बांग्लादेशियों से अहम खुलासे हुए हैं। बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से दलाल के जरिए रात के अंधेरे में बॉर्डर पार करने और बॉर्डर पार करवाने के लिए दलालों ने पैसे लिए। इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवाकर मजदूरी पर लगाया।
2 of 5
कैसे हुए भारत में एंट्री
– फोटो : अमर उजाला
यह भी पढ़ें: ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल से कुछ देर थमा जनजीवन, रात के अंधेरे में सुरक्षा तैयारियों का अभ्यास
3 of 5
जानकारी देते हुए बांग्लादेशी नागरिक
– फोटो : अमर उजाला
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि दलालों का नेटवर्क बॉर्डर पार कराता है। नावता गांव के ईंट-भट्ठे पर पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि उन्होंने दलाल मुकुंद और सफीक उल के जरिए बॉर्डर पार कर भारत में घुसे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि दोनों दलाल वर्षों से बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करवाने वाले गिरोह का हिस्सा हैं। इन्होंने बताया कि दलाल हर व्यक्ति से बॉर्डर पार करवाने के लिए तीन से पांच हजार रुपये वसूलते हैं। दलाल रात के अंधेरे में नोदाबास जैसे सीमाई इलाकों से भारत में एंट्री दिलाते हैं।
यह भी पढ़ें: साढ़े सात क्विंटल डोडा चूरा की बड़ी खेप पकड़ी, डीएसटी और भदेसर पुलिस ने की कार्रवाई
4 of 5
दलालों ने बनवाए फर्जी दस्तावेज
– फोटो : अमर उजाला
इसके बाद किसी ने 50 तो किसी ने 150 रुपये में आधार कार्ड बनवाया। कुछ ने पैन कार्ड भी बनवा लिए, ये सिर्फ कुछ मजदूर नहीं हैं। यह पूरी एक सुरक्षा चूक की कहानी है। जब किसी विदेशी को भारत में आधार कार्ड मिल जाता है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने कबूल किया कि वे पिछले 10 साल से भारत में रह रहे थे, उन्हें अलग-अलग भट्ठों पर काम दिलवाया जाता रहा। इनके बच्चे भी यहीं जन्मे, इतने वर्षों तक किसी को भनक तक नहीं लगी, यह सिस्टम की सबसे बड़ी असफलता है।
यह भी पढ़ें: कॉलेज में ब्लास्ट की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस और अन्य टीमें, मॉक ड्रिल संपन्न
5 of 5
बांग्लादेशी नागरिकों को ले जाते हुए
– फोटो : अमर उजाला
यह मामला एक बार फिर भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर करता है। दलालों का यह नेटवर्क न केवल अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहा है। इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोका जा सके।
…झुंझुनू से मोहम्मद जावेद की रिपोर्ट
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News