राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पति ने गृह कलह के चलते पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी मोहम्मद शाहिद कुरैशी ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी फरहीन की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर कबाड़ गोदाम में छिपा दिया।
यह भी पढ़ें- भावना हत्याकांड: डॉक्टर की हत्या का मुख्य आरोपी हिसार से गिरफ्तार; जानें प्यार, अस्वीकार और साजिश की दास्तान
हत्या के बाद घर जाकर बच्चों के साथ सो गया आरोपी
आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद फरहीन के शव को अर्धनग्न हालत में प्लास्टिक के कट्टे में सील कर गोदाम के पिछले हिस्से में ले जाकर छिपा दिया। इसके बाद वह घर लौटकर बच्चों के साथ सो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने एक मित्र को हत्या की जानकारी दी और सरेंडर करने की बात भी कही।
गृह कलह बनी हत्या की वजह, पहले से रची थी साजिश
जांच में सामने आया है कि मोहम्मद शाहिद कुरैशी मेरठ (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। वह पिछले डेढ़ साल से जयपुर के बढारणा गांव में कबाड़ गोदाम पर काम कर रहा था। गुरुवार सुबह वह अपनी पत्नी को बहाने से सुनसान जगह स्थित गोदाम पर ले गया और वहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने रोजाना के झगड़े और मानसिक तनाव को हत्या की वजह बताया।
पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जुटाए सबूत
शुक्रवार सुबह बढारणा गांव स्थित कबाड़ गोदाम से फरहीन का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें- Jaipur: भाजपा MLA की विधायकी खत्म, HC ने तीन साल कैद की सजा को रखा बरकरार; उपखंड अधिकारी पर तान दी थी पिस्तौल
मामला दर्ज, जांच जारी
इस संबंध में एएसआई रामलाल ने विश्वकर्मा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है। एसीपी (चौमूं) अशोक चौहान ने बताया कि आरोपी से हत्या के कारणों और अन्य पहलुओं पर गहन पूछताछ की जा रही है।