Rajasthan News: बेनीवाल की नकारात्मक राजनीति क्षणिक, भाजपा की विकास यात्रा स्थायी, मदन राठौड़ बोले

Must Read

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल की बयानबाजी को गैरजिम्मेदाराना और नकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि बेनीवाल एक ओर तो स्वयं बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहे हैं और दूसरी ओर वे जनता को भी बिजली बिल नहीं भरने के लिए उकसा रहे हैं, जो न केवल अनुचित है, बल्कि कानून-व्यवस्था के खिलाफ भी है। यह नकारात्मक राजनीति अधिक दिनों तक नहीं टिक पाएगी।

Trending Videos

राठौड़ ने कहा कि अगर जनता को इस प्रकार भड़काया जाएगा तो सरकार कैसे चलेगी, विकास और विस्तार कैसे होगा। उन्होंने बेनीवाल से सकारात्मक राजनीति करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए रचनात्मक सुझाव दिए जाने चाहिए, जिससे आमजन की समृद्धि सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें: कुंभलगढ़ दुर्ग पर ताजिया निकालने को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध, सैकड़ों लोग जुटे, नारेबाजी की

भाजपा सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल को लेकर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस शासन की तुलना में अपराध दर में पचास फीसदी तक की कमी आई है। आज की राजस्थान पुलिस पहले से कहीं अधिक सक्षम हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर हो रही है, जो कानून-व्यवस्था की मजबूती का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकाल में बजरी खनन को सुव्यवस्थित किया गया है। अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगी है और सरकार को रॉयल्टी के रूप में राजस्व भी प्राप्त हो रहा है। जबकि कांग्रेस शासन में बजरी माफिया फल-फूल रहे थे और यह कांग्रेसियों के लिए कमाई का जरिया बन गया था।

ये भी पढ़ें: कुंभलगढ़ दुर्ग पर ताजिया निकालने को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध, सैकड़ों लोग जुटे, नारेबाजी की

राठौड़ ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यक्रम- स्थापना दिवस, अहिल्याबाई होलकर जयंती, बलिदान दिवस, आपातकाल स्मृति दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आदि कार्यकर्ताओं की मेहनत व परिश्रम के चलते सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन और सरकार की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। सरकार की सभी योजनाएं सफलता पूर्वक आगे बढ़ रही हैं और राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -