राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी क्या अब कांग्रेस के निशाने पर आ चुकी है? पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जिस तरह से बीजेपी ब्यूरोक्रेसी को लेकर हमलावर थी, ठीक उसी तर्ज पर अब कांग्रेस अफसरशाही को लेकर बीजेपी से सवाल पूछ रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रदेश के वित्त सचिव अखिल अरोड़ा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस अखिल अरोड़ा पर किरोड़ीलाल मीणा ने बहुत बड़े-बड़े आरोप लगाए थे, उसे सरकार ने खजाने की चाबी कैसे सौंप रखी है?
राजस्थान में पिछले कुछ समय से सियासी बयानबाजी के सेंटर में ब्यूरोक्रेसी भी शामिल हो चुकी है। शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेसी नेता प्रतापसिंह खाचरियावास ने राजस्थान के एक IAS अफसर को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बीजेपी लगातार जिन अफसरों को भ्रष्ट बता रही थी, अब वे मौजूदा सरकार में सबसे अहम महकमों को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के वित्त सचिव अखिल अरोड़ा पर किरोड़ी मीणा ने बहुत बड़े-बड़े चार्ज लगाए थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री बता दें कि यदि से सारे अधिकारी यदि गलत थे और कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार हुआ था तो आज से सारे अधिकारी राज्य के खजाने की चाबी लेकर कैसे बैठे हैं।
भजनलाल सरकार इससे पहले भी अफसरशाही को लेकर कांग्रेस और खुद अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ चुकी है। पिछले दिनों पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भजनलाल को घेरते हुए अफसरों के ट्रांसफर को लेकर निशाना बनाया था। उन्होंने कहा था कि आज भी सरकार चलाने वाले प्रमुख पदों पर हमारी सरकार के दौरान लगाए गए अधिकारी काबिज हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि हमारी सरकार ने जो नियुक्तियां की थीं, वह पूरी तरह उचित थी। इससे पहले भी अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्य सचिव को सुपर सीएम बताने वाला बयान दे चुके हैं।
बजट सत्र में जूली ने भी कसा था तंज
हाल में खत्म हुए बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी बीजेपी पर तंज कसा था कि बीजेपी का बजट भी पिछली कांग्रेस सरकार के अफसरों की टीम ने बनाया है।
भाजपा विधायक शंकरसिंह रावत भी बोले
ब्यावर से भाजपा विधायक शंकरसिंह रावत भी अफसरशाही हावी होने पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस राज के समय से बैठे अफसरों ने कई जगह बपौती जमा रखी है। कई सरकारी कार्यालयों में कांग्रेस के कार्यकाल से अफसर बैठे हुए हैं, वहां उन्होंने ऐसे बपौती जमा रखी है कि जैसे शासन तो हम चला रहे हैं।
देवीसिंह भाटी ने भी उठाए थे सवाल
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह भाटी भी इससे पहले अफसरशाही के हावी होने पर सवाल उठा चुके हैं। भाटी ने पिछले दिनों कहा था कि अफसरशाही हावी है, नेता और विधायक मुख्य सचिव के यहां लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। ब्यूरोक्रेसी हावी होने से नुकसान हुआ है। इसमें बदलाव लाया जाना चाहिए।