पिछले लोकसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी को मिले कांग्रेस के समर्थन से राजकुमार रोत बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से सांसद बन गए। इसके बाद विधानसभा उपचुनाव में दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे। अब इस वर्ष के अंत में पंचायतीराज के चुनाव होने हैं। इससे पहले रविवार को त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में सांसद राजकुमार रोत और बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया की एक-दूसरे से मुलाकात और गले मिलना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
2 of 5
गले मिलते हुए सांसद और विधायक
– फोटो : अमर उजाला
होली के बाद त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में प्रतिवर्ष साहित्यिक और सांस्कृतिक समिति के संयोजन में लोक परम्परा के अन्तर्गत सामूहिक गेर नृत्य का आयोजन होता है। रविवार को हुए इस आयोजन में सांसद राजकुमार रोत और विधायक अर्जुन सिंह बामनिया भी सम्मिलित हुए। सांसद रोत और विधायक बामनिया ने इस दौरान मंच साझा भी किया।
यह भी पढ़ें: इन परीक्षाओं में संशोधन का मौका, अभ्यर्थी और पिता के नाम सहित इनमें कर सकेंगे बदलाव
3 of 5
सांसद और विधायक सहित अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
गले मिले और कान में बात तो शुरू हो गई चर्चाएं
आयोजन के दौरान सांसद और विधायक एक-दूसरे से गले मिले। कुछ देर एक-दूसरे के कान में कुछ बात भी की। इसके फोटो वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गए। इसे सीधा आगामी पंचायतीराज चुनाव से जोड़ दिया गया। साथ ही यह कयास लगने और सवाल उठने भी शुरू हो गए कि क्या लोकसभा चुनाव की तरह आगामी पंचायतीराज चुनाव भी कांग्रेस-भारत आदिवासी पार्टी मिलकर लड़ेंगे?
4 of 5
सांसद-विधायक सहित अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
इस कारण मिले थे दोनों दल
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। मालवीया के भाजपा में जाने के बाद कई जनप्रतिनिधियों ने भी कांग्रेस को छोड़ दिया था। इसके बाद जब भारत आदिवासी पार्टी ने रोत को प्रत्याशी घोषित किया तो कांग्रेस ने मालवीया से राजनीतिक बदला लेने के लिए रोत को समर्थन दिया। स्थानीय स्तर पर इसमें विधायक बामनिया ने अहम भूमिका निभाई थी। इस राजनीतिक घटनाक्रम में यह उल्लेखनीय रहा था कि कांग्रेस का अधिकृत सिम्बोल अरविंद डामोर को दिया गया था।
यह भी पढ़ें: जोधपुर IIT में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 19 मार्च से, ये हस्तियां होंगी शामिल
5 of 5
सांसद और विधायक
– फोटो : अमर उजाला
उपचुनाव में हुए अलग-अलग
हालांकि, लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे के साथी बने दोनों दल कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी बागीदौरा और चौरासी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अलग-अलग हो गए थे। इस कारण कांग्रेस को दोनों सीटों पर तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा था।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News