पाकिस्तान से सटे राज्य होने की वजह से राजस्थान इस वक्त हाई अलर्ट पर है। गुरुवार देर शाम यहां जैसलमेर, गंगानगर पर पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन अटैक किया, जिसे हमारे डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। वहीं राज्य सरकार ने आपदा की स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती जिले गंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए देर रात ट्रांसफर से बैन हटाकर तत्काल तबादला सूची जारी कर दी।
Trending Videos
इसमें यहां स्थानीय प्रशासन चलाने के लिए नगर परिषदों में आयुक्त से लेकर अधिशासी अभियंता तथा जिला प्रशासन में आरएएस अफसरों की तैनाती की गई है। तबादला सूची जारी कर इन अफसरों को तुरंत ज्वाइनिंग कर पालना रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें: Hanumangarh News: हनुमानगढ़ में ऐच्छिक ब्लैक आउट की अपील,जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
इधर सीएम भजनलाल शर्मा भी लगातार सीमावर्ती जिलों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। इसके लिए वे देर रात तक सीएमओ में रहे। यहां उनके साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह-आनंद कुमार सहित पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। देर रात बैठक के बाद जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया।
सीमावर्ती इलाकों में एसडीआरफ भेजने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने एसडीआरफ की यूनिट्स को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर के लिए 5 करोड़ रुपए और फलौदी, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता जारी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे ये जिले आपातकालीन स्थिति में आवश्यक उपकरण एवं सेवाएं नियोजित कर सकेंगे। वहीं सीमावर्ती जिलों में खाद्यान्न, चिकित्सा, पानी, बिजली, पुलिस एवं प्रशासनिक आदि सेवाओं से संबंधित रिक्त पदों को तुरंत भरने के लिए देर रात तबादला सूची जारी कर अफसरों को तुरंत ज्वाइनिंग करने के लिए कहा गया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network