राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए मोबाइल एप आधारित अटेंडेंस सिस्टम लागू करने जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत अब IAS अधिकारियों से लेकर सभी सरकारी कर्मचारियों को मोबाइल एप के माध्यम से अपनी हाजिरी दर्ज करनी होगी।
Trending Videos
प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अनुमोदन के लिए भेज दिया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही यह सिस्टम पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: RPSC की चारदीवारी से 300 मीटर परिधि क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू, जानें किन कामों पर रहेगी पाबंदी
ऑफिस टाइमिंग होगी सख्त
नए नियमों के अनुसार, सभी कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में रहना अनिवार्य होगा। अटेंडेंस रिकॉर्डिंग के जरिए कर्मचारियों की समयबद्धता पर सख्त नजर रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: जिंदा बम मामले में चार आरोपी दोषी करार, आठ अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा
पहले से किन विभागों में लागू है यह सिस्टम?
इस अटेंडेंस सिस्टम को पहले ही राज्य की बिजली कंपनियों, नगर निगमों, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) और पशुपालन विभाग जैसे कुछ विभागों में लागू किया जा चुका है। अब इसे पूरे राज्य में लागू करने की तैयारी की जा रही है। सरकार का मानना है कि इस नई व्यवस्था से कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ेगी और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ दक्षता भी आएगी।
यह भी पढ़ें: जयपुर में नगर निगम हेरिटेज की सीलिंग कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
नियम सबके लिए समान होने चाहिए
वर्तमान में IAS अधिकारियों के लिए अटेंडेंस अनिवार्य नहीं है, जबकि सचिवालय में RAS अधिकारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करनी होती है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि जब सभी कर्मचारी अपनी उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज कराते हैं, तो IAS अधिकारियों के लिए भी यही नियम लागू किया जाना चाहिए। नियम सभी के लिए समान होने चाहिए।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network