राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थाान विधानसभा की नियम समिति, प्रश्नों एवं संदर्भ समिति, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति, पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, अनुसूचित जाति कल्याकण समिति, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, गृह तथा स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति, पुस्तकालय एवं सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति, याचिका एवं सदाचार समिति, विशेषाधिकार एवं अधीनस्थ विधान संबंधी समिति, अल्पकसंख्यकों के कल्याण एवं पर्यावरण संबंधी समिति, सामान्य प्रयोजनों संबंधी समिति के लिये सभापतियों व सदस्यों का मनोनयन किया है।
राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 183 (1) के अन्तर्गत नियम समिति में वासुदेव देवनानी, प्रश्न एवं संदर्भ समिति के संदीप शर्मा, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति की कल्पना देवी, पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के केसाराम चौधरी, अनुसूचित जाति कल्याण समिति के डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के फूल सिंह मीणा, गृह तथा स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति के हरिसिंह रावत, पुस्तकालय एवं सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के जितेन्द्र कुमार गोठवाल, याचिका एवं सदाचार समिति के कैलाशचंद वर्मा, विशेषाधिकार एवं अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के नरेन्द्र बुडानिया, अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं पर्यावरण संबंधी समिति के डॉ. दयाराम परमार और सामान्य प्रयोजनों संबंधी समिति के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सभापति नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें: भावुक हुई मां…जब उनकी तीन बेटियों की शादी में पहुंचा पूरा थाना, दिए रुपये और खूब सामान
नियम समिति में वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, राजेन्द्र पारीक, प्रतापलाल भील, रमेश खींची, दीप्ति किरण माहेश्वरी, सचिन पायलट और हरीश चौधरी को सदस्य मनोनीत किया है। प्रश्न एवं संदर्भ समिति में गोपीचन्द मीणा, हरीश चौधरी, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर, अंशुमान सिंह भाटी, देवेन्द्र जोशी, रामावतार बैरवा, प्रतापपुरी, लालाराम बैरवा, मनीष यादव, रविन्द्र सिंह भाटी और दीनदयाल को सदस्य मनोनीत किया गया है। महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति में सिद्धि कुमारी, शोभारानी कुशवाह, दीप्ति किरण माहेश्वरी, शोभा चौहान, रमीला खडीया, नौक्षम, शांता अमृतलाल मीणा, डॉ. शिखा मील बराला, शिमला देवी, सुशीला रामेश्वर डूडी, डॉ. प्रियंका चौधरी और डॉ. ऋतु बनावत को सदस्य मनोनीत किया है।
पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में जब्बर सिंह सांखला, दीपचन्द खैरिया, जसवंत सिंह गुर्जर, सुभाष मील, उदयलाल भडाणा, हरलाल सहारण, उदयलाल डांगी, धर्मपाल, ललित यादव, विकास चौधरी और सुरेश गुर्जर को सदस्य मनोनीत किया है। अनुसूचित जाति कल्याण समिति में बहादुर सिंह, कालूराम, चुन्नीलाल सीएल प्रेमी बैरवा, सोहनलाल नायक, आदूराम मेघवाल, राधेश्याम बैरवा, रामसहाय वर्मा, विक्रम बंशीवाल, लक्ष्मण राम, गीता बरवड, अनीता जाटव और संजय कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया है। अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति में नानालाल निनामा, कैलाश चन्द्र मीणा, इन्द्रा, घनश्याम, लक्ष्मण, महेन्द्र पाल मीना, हंसराज मीना, शंकरलाल डेचा, रामबिलास, मांगेलाल मीना और थावर चन्द को सदस्य मनोनीत हैं।
यह भी पढ़ें: पांच हजार फीट ऊंचे गांव में हुई नई शुरुआत, अब बैल नहीं ट्रैक्टर करेगा खेती
गृह तथा स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति में कंवरलाल, रामस्वरूप लाम्बा, छगन सिंह राजपुरोहित, दर्शन सिंह, भीमराज भाटी, कुलदीप, लादुलाल पितलिया, चेतन पटेल कोलाना, विद्याधर सिंह, विनोद कुमार, डूंगरराम गेदर और अशोक कुमार कोठारी को सदस्य मनोनीत किया है। पुस्तकालय एवं सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति में जगत सिंह, कान्ति प्रसाद, गोविन्द प्रसाद, रामनिवास गावडिया, देवी सिंह शेखावत, ताराचन्द जैन, रेवन्तराम डांगा, पितराम सिंह काला, पूसाराम गोदारा और जयकृष्ण पटेल को सदस्य मनोनीत किया गया है। याचिका एवं सदाचार समिति में राजेन्द्र गुर्जर, गणेश घोगरा, वीरेन्द्र सिंह, बालमुकुन्दाचार्य, हंसराज पटेल, जेठानन्द व्यास, जयदीप बिहाणी, सुखवन्त सिंह, भगवाना राम सैनी, अभिमन्यु और मोतीराम को सदस्य मनोनीत किया गया है।
विशेषाधिकार एवं अधीनस्थ विधान संबंधी समिति में प्रतापलाल भील, अशोक, गोपाललाल शर्मा, पुष्कर लाल डांगी, विश्वराज सिंह जाखल, ताराचन्द, प्रशान्त शर्मा, उमेश मीणा और गणेशराज बंसल को सदस्य मनोनीत किया है। अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं पर्यावरण संबंधी समिति में हाकम अली खां, जाकिर हुसैन गैसावत, अतुल भंसाली, विरेन्द्र सिंह, भागचन्द टाकडा, महन्त बालकनाथ, राजेन्द्र भाम्बू, अनिल कुमार कटारा और रूपिन्द्र सिंह कुन्नर को सदस्य मनोनीत किया है।
सामान्य प्रयोजनों संबंधी समिति में सीएम भजनलाल शर्मा, टीकाराम जूली, राजेन्द्र पारीक, फूल सिंह मीणा, संदीप शर्मा, संदीप शर्मा, कालीचरण सराफ, अर्जुनलाल जीनगर, बाबू सिंह राठौड, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, केसाराम चौधरी, कल्पना देवी, हरिसिंह रावत, जितेन्द्र कुमार गोठवाल, डॉ. दयाराम परमार, नरेन्द्र बुडानिया और कैलाश चन्द वर्मा को सदस्य मनोनीत किया है।
यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड वाले नरेश मीणा को एक मामले में राहत तो मिली, लेकिन अब भी जेल में बंद हैं, जानें
जनलेखा समिति, प्राक्कलन समिति ‘क’, प्राक्कलन समिति ‘ख’ और राजकीय उपक्रम समिति में सभापति और सदस्यों को नियुक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी के नियम 183 (1) के अन्तर्गत जनलेखा समिति में टीकाराम जूली, प्राक्कलन समिति ‘क’ में अर्जुनलाल जीनगर, प्राक्कलन समिति ‘ख’ में बाबू सिंह राठौड़ और राजकीय उपक्रम समिति में कालीचरण सर्राफ को सभापति सदस्य मनोनीत किया है। जनलेखा समिति में राजेन्द्र पारीक, अनिता भदेल, डॉ. जसवंत सिंह यादव, श्रीचन्द कृपलानी, रमेश खींची, अजय सिंह, रामकेश, चन्द्रभान सिंह चौहान, डॉ. सुरेश धाकड़, रफीक खान, रोहित बौहरा और गोपाल शर्मा को सदस्य मनोनीत किया है।
प्राक्कलन समिति ‘क’ में प्रताप सिंह सिंघवी, शांति धारीवाल, समाराम, हरेन्द्र मिर्धा, अर्जुन सिंह बामणीया, छोटू सिंह, अर्जुनलाल, जीवाराम चौधरी, अमित चाचाण, मनोज कुमार और गुरवीर सिंह को सदस्य मनोनीत किया है। प्राक्कलन समिति ‘ख’ में बाबू सिंह राठौड़, पुष्पेन्द्र सिंह, शंकर सिंह रावत, गोविन्द सिंह डोटासरा, हमीर सिंह भायल, पब्बाीराम विश्नोई, समरजीत सिंह, अमृतलाल मीणा, भैरा राम चौधरी (सियोल), मनोज कुमार, अमीन कागजी, डॉ. सुभाष गर्ग और अरूण चौधरी को सदस्य मनोनीत किया है। राजकीय उपक्रम समिति में श्रवण कुमार, सुरेन्द्र सिंह राठौड, संजीव कुमार, हरिमोहन शर्मा, कुमारी रीटा चौधरी, यूनुस खान, शत्रुधन गौतम, गोरधन, ललित मीना, अनिल कुमार शर्मा, रतन देवासी और डॉ. शैलेश सिंह को सदस्य मनोनीत किया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News