{“_id”:”66cec894382947d63a0f44ed”,”slug”:”sikar-road-accident-news-four-including-two-women-killed-in-collision-between-car-and-trailer-2024-08-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: सीकर में भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, इलाज के लिए जयपुर जा रहे थे…तभी ट्रेलर के चपेट में आई कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 28 Aug 2024 12:19 PM IST
Sikar News: सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में आज एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर नियंत्रित होकर कार के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
सीकर में सड़क हादसा – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
सीकर जिले के रींगस कस्बे के नजदीक नेशनल हाईवे 52 पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर के नीचे दबने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के बगड़ निवासी परिवार के सदस्य अपनी मां को इलाज के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एनएच 52 पर रींगस नदी के पास अचानक कार पर पीछे से आ रहा ट्रेलर चढ़ गया। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए।
Trending Videos
आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को निकाल कर रींगस कस्बे के राज्यकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।