{“_id”:”66d02c1bf9cd716e2e06c571″,”slug”:”rajasthan-two-youths-arrested-with-drug-doda-poppy-in-sriganganagar-2024-08-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: श्री गंगानगर में मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार, चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं तस्कर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 29 Aug 2024 01:36 PM IST
श्री गंगानगर पुलिस ने मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए दोनों तस्कर चित्तौड़गढ़ जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी तस्कर। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव यादव के अनुसार रजियासर थाना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कालूसर रोही में नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें छिपाकर रखे गए डोडा पोस्त के 14 पैकेट मिले। इन पैकेट्स में करीब 280.798 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ।
Trending Videos
इस कार्रवाई में पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के मोड़ा का खेड़ा निवासी प्रकाश और सिरोड़ी निवासी रतनलाल को गिरफ्तार किया है। एसपी यादव ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी जुटाने के लिए आगामी अनुसंधान सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस के निरीक्षक कृष्ण कुमार को सौंपा गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। इस कार्रवाई में सिपाही आत्माराम की सराहनीय भूमिका रही।