पार्टनर के साथ महिला की तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘मैं नहीं रह सकती तेरे बिना’ ये कहना है हनुमानगढ़ की एक महिला का, जिसने प्यार में धोखा खाने के बाद संगरिया पुलिस थाना के बाहर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। गनीमत रही कि मौके पर खड़े आम लोगों और पुलिसकर्मियों ने आग को बुझा दिया और महिला को संगरिया चिकित्सालय भर्ती करवाया, जहां हालात गंभीर होने पर महिला को हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया। फिर हनुमानगढ़ से महिला को बीकानेर रेफर कर दिया गया।
बता दें कि महिला लिव इन में रह रही थी। उसके पार्टनर ने साथ रहने से इनकार कर दिया था। इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर पार्टनर की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने महिला के पार्टनर को फोन कर थाने बुलाया। जहां युवक ने महिला के साथ रहने से इनकार कर दिया, जिसके बाद महिला ने थाने के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली। महिला ने पति बताकर पुलिस में शिकायत दी थी।
युवक ने कहा, यह संभव नहीं है कि वह इसके साथ रहे या इसको अपने घर लेकर जाए। इस पर महिला नाराज हो गई और थाने के बाहर निकल कर अपनी स्कूटी में रखे पेट्रोल को अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली, जिस पर पास खड़े लोगों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्रभाव से आग को बुझाया।
महिला ने बताया कि वह संजय से बहुत प्यार करती है। उसके बिना नहीं रह सकती। वह उसका पति है, लेकिन वह अब किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता है, जो उसे मंजूर नहीं है। इसलिए उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर जान देने के लिए आत्मदाह का प्रयास किया।
पीड़िता ने जैसा घटनाक्रम बताया है और फोटो दिखाए हैं, उसे देख यही लग रह रहा है कि कहीं न कहीं इस महिला का उस युवक से रिश्ता तो जरूर रहा है। वहीं, दूसरी ओर यह जानकारी मिली कि महिला विधवा है। उसकी 12 साल की एक बेटी भी है। महिला ने जिस युवक पर आरोप लगाए वो भी शादीशुदा है। लेकिन कुछ महीने से दोनों साथ रह रहे थे। अब जब युवक ने महिला के साथ रहने से मना कर दिया तो उसने खुद को आग के हवाले कर दिया।