कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा कस्बे में रविवार को एक वर्ष से निरंतर चल रहे 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ की महापूर्णाहुति एवं सनातन सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे धार्मिक चेतना, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का अद्वितीय संगम बताया।
Trending Videos
अमित शाह ने कहा कि बाबा बस्तीनाथ जी ने इस महायज्ञ के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि बाबा बालनाथ आश्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नशामुक्ति की प्रतिज्ञा ली और सामाजिक सौहार्द का संकल्प लिया, जो एक प्रेरणास्पद पहल है।
गृह मंत्री ने बाबा बालनाथ जी की तपस्या और सेवा भावना को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने 84 धूनियों की स्थापना कर देश-विदेश में सनातन धर्म की ज्योति प्रज्वलित की। उनकी समाधि स्थली आज भी आध्यात्मिक ऊर्जा का केन्द्र बनी हुई है और हजारों लोगों के जीवन में नई आशा का संचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नाथ संप्रदाय ने महाप्रभु आदिनाथ से लेकर वर्तमान समय तक धर्म और समाज को सशक्त करने का कार्य किया है, जिसे बाबा बस्तीनाथ जी निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं।
पढ़ें: ‘वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को GST से मुक्त किया जाए’…सांसद डांगी ने उठाई मांग
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, राजस्व एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री विजय सिंह, सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विधायक कुलदीप धनखड़, हंसराज पटेल, देवी सिंह शेखावत सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा बाबा बालनाथ जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पण एवं देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना से हुआ। इसके पश्चात सभी ने यज्ञशाला में पहुँचकर महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न की और पंचमुखी महाकाल मंदिर में आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network