Salumber News: पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में सख्ती, सलूंबर से 27 बांग्लादेशी डिटेन, पूछताछ कर रही पुलिस

Must Read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजस्थान सरकार ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक के बाद पुलिस ने प्रदेशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ दी है।

Trending Videos

इसी कड़ी में उदयपुर संभाग के सलूंबर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने इलाके में संचालित खदानों, फैक्ट्रियों, ईंट भट्टों और अन्य कार्य स्थलों पर काम कर रहे श्रमिकों की पहचान प्रक्रिया शुरू की। बुधवार को महिला थाना प्रभारी इन्द्रवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने ग्राम सेरिया के एक ईंट भट्टे पर छापेमारी की।

ये भी पढ़ें: बाड़मेर में दिनदहाड़े बदमाश महिला से मंगलसूत्र छीनकर फरार, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस

जांच के दौरान कुछ श्रमिकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं और कुछ लोग पास की झाड़ियों में भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए 27 संदिग्ध लोगों को मौके पर ही डिटेन किया और पहचान दस्तावेजों की जांच की। सभी के पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं पाया गया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी बहुओं को भारत छोड़ने का आदेश, पर जैसलमेर से उठी इंसानियत की आवाज ने छू लिया दिल

पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया। उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2014 के आसपास पश्चिम बंगाल से भारत में घुसपैठ कर चुके हैं और हाल ही में मजदूरी की तलाश में सलूंबर पहुंचे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों को पहचान छिपाकर रहने में किसने मदद की।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -