राजस्थान में स्मार्ट मीटर पर गरमाई सियासत: मंत्री नागर बोले- कांग्रेस की योजना थी, हम तो बस लागू कर रहे हैं

Must Read

राजस्थान में स्मार्ट मीटर को लेकर सियासत ने नया मोड़ ले लिया है। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के विरोध के बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने साफ कहा कि स्मार्ट मीटर योजना तो गहलोत सरकार की देन है, भाजपा सरकार तो बस उसे आगे बढ़ा रही है।

Trending Videos

 

मंत्री नागर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के समय जयपुर, जोधपुर और अजमेर में 5.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। अब वही नेता इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि तब उन्होंने कोई सवाल नहीं उठाया। राजनीति में दोहरी बात नहीं चलती।

यह भी पढ़ें- Alwar News: सरिस्का के नलदेश्वर कुंड में डूबने से युवक की मौत, दोस्त के साथ घूमने गया था

 

बंद मकान पर आया 1.26 लाख का बिल, मंत्री ने दी सफाई

जयपुर के जोबनेर इलाके में एक बंद मकान पर 1.26 लाख रुपये का बिल आने से हड़कंप मच गया। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पुराने मीटर की रीडिंग 14.512 थी, लेकिन मैन्युअल एंट्री में 14,512 लिख दिया गया, जिससे बिल कई गुना ज्यादा बन गया। उन्होंने दावा किया कि स्मार्ट मीटर लगने से ऐसी गलतियों की गुंजाइश खत्म हो जाएगी, क्योंकि पूरा सिस्टम स्वचालित रहेगा।

 

स्मार्ट मीटर से क्या होंगे फायदे?

ऊर्जा मंत्री के मुताबिक, स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को समय पर और सटीक बिल मिलेगा। डिजिटल रिचार्ज, रियल टाइम बिजली खपत की निगरानी और शिकायतों का त्वरित समाधान जैसे फायदे आम लोगों को मिलेंगे। उपभोक्ता बिजली खपत का बजट भी खुद तय कर पाएंगे।

 

बिजली कंपनियों को भी मिलेगी राहत

बिजली कंपनियों के लिए भी यह प्रणाली फायदे का सौदा होगी। मंत्री नागर ने कहा कि स्मार्ट मीटर से राजस्व वसूली और बिलिंग सिस्टम मजबूत होगा। साथ ही तकनीकी नुकसान घटेगा और रिमोट से कनेक्शन-डिस्कनेक्शन जैसी सुविधाएं संभव होंगी।

यह भी पढ़ें- Sikar News: एसडीएम थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा पहुंचे खाटूश्यामजी, बाबा के दरबार में दर्शन कर मांगी माफी

 

फ्री बिजली योजना रहेगी जारी

राज्य सरकार की 100 यूनिट फ्री बिजली योजना पर भी मंत्री ने स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी यह सुविधा बंद नहीं होगी। भविष्य में इसे पीएम सूर्यघर योजना से जोड़कर 150 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना भी बनाई जा रही है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -