राजस्थान में पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी लंबित मांगों के समर्थन में होली के बहिष्कार की चेतावनी देने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया है कि उनकी सभी मांगों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंचाया जाएगा और समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: खाकी पर चढ़ा होली का रंग, जमकर उड़ी गुलाल…डीजे की धुन पर खूब थिरके पुलिसकर्मी
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर पुलिसकर्मियों से अपील की
“होली एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। आप सभी विपरीत परिस्थितियों में जनता की सेवा में समर्पित रहते हैं। आपकी जो भी मांगें हैं, उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर पूरा कराने का हर संभव प्रयास करूंगा।”
होली ऐसा वार्षिक पर्व है, जो आनंदप्रदायक है। यह शिष्टों द्वारा आचारित है, अतः इसका पालन और इस पर उत्सव आयोजित करना धर्म है।
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों का समाधान किया जाना चाहिए ताकि वे बिना किसी असंतोष के होली का पर्व मना सकें।
कल प्रदेशभर में उल्लासपूर्ण एवं शांतिपूर्वक होली मनाने में योगदान देने के बाद आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार कर रहे हैं। मेरी मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp से अपील है कि अविलंब इस मामले में दखल दें एवं पुलिसकर्मियों को होली खेलने के लिए उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला करें।…