राजस्थान कांग्रेस में संभाग और जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की गई हैं। संगठन को सक्रिय और मजबूत करने की दिशा में यह अहम कदम माना जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने 47 संभाग और जिला प्रभारियों की सूची जारी की है। इसमें कुछ जगह पर प्रभारी हटाए गए हैं। वहीं कई प्रभारियों को इधर से उधर लगाया गया है।
Trending Videos
नई नियुक्तियों में जातिगत और स्थानीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है। सूची में सबसे ज्यादा 18 ओबीसी वर्ग से हैं। इसमें नौ विधायकों को नौ पूर्व विधायकों को भी जिम्मेदारी दी गई है। महिलाओं को भी प्रभारी के पद पर लगाया गया है। इसमें आठ प्रभारी शामिल हैं। वहीं, दो अल्पसंख्यक चेहरों को संभाग और जिला प्रभारी के पद पर नियुक्ति दी गई है।
यह भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री ने किया पचपदरा-बागुंडी राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण, काम में देरी पर जताई नाराजगी
इनके साथ ही एसी-एसटी वर्ग से नौ और जनरल कैटेगरी के बने नौ प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। कुछ प्रभारियों को यथावत भी रखा गया है। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का कहना है कि संगठन की मजबूती के लिए हर कदम उठाया जाएगा। जो नेता सक्रिय रहेगा और पार्टी के लिए काम करेगा, उसे ही अब मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: मुगल बादशाह को भारत आने का मिला था न्योता? जानें क्या कहते हैं राजस्थान के इतिहासकार
गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुर के कांग्रेस वॉर रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में बड़ी बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में रंधावा ने बयान दिया था कि संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होगी। इसी के तहत यह नियुक्तियां की गई हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network