राजस्थान में आज ‘खाकी’ वर्दी यानी पुलिस वालों की होली है। इसकी तैयारी जोर-शोर से की गई है। सभी थानों और लाइनों में आज पुलिस कर्मी रंगोत्सव मनाएंगे। इसमें छोटे से लेकर बड़े अफसर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आएंगे। जिलों की पुलिस लाइन में होली के लिए आयोजित प्रोग्राम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के डीजीपी यूआर साहू समेत सभी बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे।
Trending Videos
हालांकि कुछ जगहों पर होली की तैयारी नहीं होने से बहिष्कार करने जैसी जानकारी भी आ रही है। बताया जा रहा है कि वेतन विसंगति और डीपीसी की मांग को लेकर निचले पद के पुलिसकर्मियों में रोष है। इसी वजह से पुलिस लाइन में मनाई जाने वाली होली में कर्मियों के पहुंचने को लेकर असामंजस्य है। जबकि कुछ थानों में तैयारी हो रही है। लेकिन कुछ थानों में होली को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है।
ये भी पढ़ें: राजधानी जयपुर के खासा कोठी में विदेशी पर्यटकों संग मनाई गई होली, देखें तस्वीरें
बता दें कि राजस्थान पुलिस में सिपाही, राजस्व विभाग में पटवारी, प्रशासनिक सेवा में कनिष्ठ लिपिक का प्रारंभिक वेतनमान 5200 से 20200 और ग्रेड पे 1900 रुपये है। लेकिन 9 साल की सेवा पूरी करने पर पहली पदोन्नति के बाद जहां पटवारी की ग्रेड पे 1900 से बढ़कर 3200 रुपये, कनिष्ठ लिपिक की 2400 रुपये हो जाती है, वहीं सिपाही की ग्रेड पे 2000 रुपये ही होती है।
दूसरी पदोन्नति पर पटवारी नायब तहसीलदार बनकर 3600 रुपये, कनिष्ठ लिपिक कार्यालय सहायक बनकर 3200 रुपये की ग्रेड पे लेता है। वहीं सिपाही एएसआई के रूप में 2400 रुपये की ग्रेड पे लेता है। इसी तरह 27 साल की सेवा पर तीसरी पदोन्नति लेकर सिपाही उप निरीक्षक, पटवारी तहसीलदार और कनिष्ठ लिपिक कार्यालय अधीक्षक बन जाता है। तब तहसीलदार की ग्रेड पे 4200 रुपये, कार्यालय अधीक्षक की 3600 रुपये और उप निरीक्षक की 3600 रुपये होती है। यही हाल लगभग कारागार सेवा के कर्मचारियों का है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network