Jodhpur News: मानसिक अस्वस्थ महिला की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

Must Read

जोधपुर की उदय मंदिर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है 8 मई को कलेक्ट्रेट परिसर की दीवार के पास एक कट्टे में महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। पुलिस के सामने इस अज्ञात महिला की शिनाख्त और आरोपियों तक पहुंचाने की बड़ी चुनौती थी।

मामले के बारे में बताते हुए एसीपी पूर्व हेमंत कलाल ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर एफएसएल टीम एमओबी का भी निरीक्षण करवाया गया और महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतका के साथ एक महिला और पुरुष भी देखे गए इसके बाद पुलिस की टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही मुखबिर तंत्र तकनीकी माध्यम से महिला की पहचान की गई।

ये भी पढ़ें-  पोहड़ा गांव में हैंड ग्रेनेड व जंग लगे कारतूस मिले, अब भारतीय सेना इसकी जांच करेगी

महिला का नाम कंचन देवी निवासी कडवो की ढाणी कुचामन है। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी, जिस पर मृतका का भाई भगवान सहाय द्वारा महिला की पहचान की गई और मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस की जांच में आया कि महिला की मानसिक रूप से बीमार थी। महिला घर से बाहर रह रही थी और इधर-उधर से मांग कर अपना गुजारा चला रही थी। महिला पिछले कुछ दिनों से आरोपी पिंटू और पिंकी के साथ रह रही थी और दो-तीन दिन से जसवंत सराय में ठहरे हुए थे बताया जा रहा है कि महिला का आरोपियों से पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिस पर महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई और शव को कट्टे में बांधकर एक टैक्सी में लाकर कलेक्ट्रेट की दीवार के पास फेंक दिया गया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -