गजब है भाई: बच्चा न होने से परेशान थे प्रेमी-प्रेमिका, स्टेशन पर खेलते देख बच्चे को उठा ले गए, फिर जो हुआ…

Must Read

राजधानी के जयपुर रेलवे स्टेशन से चार वर्षीय मासूम के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए जीआरपी जयपुर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी अजमेर एसपी नरेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया।

Trending Videos

बिहार निवासी सुदामा पांडेय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी 14 मार्च को अपने बच्चों के साथ बिहार जाने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। वहां उन्होंने मोबाइल चार्जिंग के लिए छोड़ा और अपने दो बेटियों व बेटे शिवम को सामान के पास बैठाकर चली गईं। जब वापस लौटीं, तो बेटा शिवम वहां नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट का प्रयास, ज्वेलर्स की पत्नी के सिर पर लगाई पिस्टल

सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में एक महिला और पुरुष को बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन कर तलाशी अभियान शुरू किया।

टिकट बुकिंग से मिला बड़ा सुराग

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अपहृत बच्चा उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से बाहर ले जाया जा रहा है। बस की टिकट ऑनलाइन उत्तर प्रदेश से बुक की गई थी। पुलिस ने यूपी परिवहन निगम मुख्यालय से टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल की गई यूपीआई आईडी के जरिए आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत, सीबीआई जांच की उठी मांग

लिव-इन में रहने वाला जोड़ा निकला आरोपी

तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुंदर कश्यप और उसकी प्रेमिका जीविका को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बच्चे की चाह में अपहरण करने की बात कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार, आरोपी सुंदर कश्यप और जीविका लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं और संतान की इच्छा में उन्होंने बच्चे का अपहरण किया।

यह भी पढ़ें: मंदिर में तोड़फोड़ कर चुराया शिवलिंग, आक्रोशित लोगों ने धरना देकर किया प्रदर्शन

पहले भी कर चुके थे रेकी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी रेलवे स्टेशन पर बच्चों की रेकी कर चुके थे, लेकिन इस बार उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। एसपी जीआरपी अजमेर नरेंद्र सिंह ने बताया कि मासूम को पूरी तरह सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया गया है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -