Alwar News: टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, बोले- निर्दोषों को परेशान कर रही पुलिस

Must Read

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली रविवार को अलवर दौरे पर रहे। इस दौरान मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर उन्होंने जनसुनवाई की। इस अवसर पर टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तेलियाबास में एक बच्ची की मौत को लेकर कहा कि साइबर ठगी के नाम पर पुलिस ने लूट मचा रखी है। हालात यह है कि विधानसभा में खुद सरकार ने कहा कि वह जिले में साइबर ठगी के मामलों में कार्रवाई कर रही है, जिससे सरकार की कानून व्यवस्था का पता चलता है।

पुलिस की हालत यह कि वह साइबर ठगी के आरोप में 50 लोगों को उठा लाती है और दो को रखकर बाकियों को पैसे लेकर छोड़ देती है। उन्होंने कहा कि तेलिया बास में भी पुलिस ने एक बच्ची को मार दिया, जबकि इस गांव में कोई साइबर ठग नहीं था। जब कांग्रेस ने मामला उठाया तो जसनच बदल दी, लेकिन जांच अभी तक नहीं हुई। टीकाराम जूली ने कहा कि महिला दिवस पर जहां राजस्थान सरकार बड़े-बड़े वादे जनता से कर रही थी वहीं दूसरी ओर महिला दिवस पर ही एक कांस्टेबल द्वारा महिला से उसके बेटे के सामने दुष्कर्म किया जाता है। जिससे साफ होता है कि भाजपा सरकार में महिला पर किस तरह अत्याचार हो रहा है।

वहीं, दूसरी ओर साइबर ठगी के नाम पर आमजन को परेशान किया जा रहा है जो निर्दोष व्यक्ति हैं उन पर भी पुलिस बर्बरता कर रही है। एक निर्दोष बच्ची की हत्या पुलिसकर्मियों द्वारा कर दी गई। वहीं निर्दोष लोगों पर आरोप लगाने में लगी हुई है, जिसको लेकर पूरे राजस्थान में चर्चा है, लेकिन इस पर सरकार बोलने का नाम नहीं ले रही। सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बुरी हालत में पहुंच चुकी है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -