राजस्थान के झुंझुनूं जिले में होली और जुमे की नमाज को लेकर आपसी भाईचारा कायम रहा। पूरे झुंझुनूं से अलग-अलग तस्वीर सामने आईं। जहां हिन्दुओं ने बढ़-चढ़कर नमाज में जा रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों का स्वागत किया। वहीं, मुस्लिम समाज ने सभी को हाथ जोड़कर होली की शुभकामनाएं दी।
नवलगढ़ क्षेत्र से गेर जुलूस निकाला गया, जिसमें पुलिस ने बड़ी तादात में जाब्ता लगाया हुआ था।पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया गया। शांतिपूर्ण तरीके से निकले गेर जुलूस पर दो युवकों ने जुलूस के अंदर मुस्लिम समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के बाद पुलिस हरकत में आई और माहौल खराब करने वाले दोनों युवकों की तलाश कर हिरासत लिया। दोनों युवकों ने वीडियो जारी कर मुस्लिम समुदाय से माफी मांगी।
यह भी पढ़ें: राजधानी जयपुर के खासा कोठी में विदेशी पर्यटकों संग मनाई गई होली, देखें तस्वीरें
यवकों ने कहा, हमने मुस्लिम समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके लिए हम बेहद शर्मिंदा हैं। हम हमेशा मुस्लिम समाज के साथ रहे। लेकिन हमने आज जो गलत टिप्पणी की है, उसके लिए हम शर्मिंदा हैं और उसके लिए पूरे समाज से हम माफी मांगते हैं।
यह भी पढ़ें: आबूरोड के स्क्रैप गोदाम में लगी आग से लाखों रुपये का सामान जला, देखें वीडियो
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News