राजाखेड़ा थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया स्थानीय पुलिस थाने पर 25 मार्च 2025 को महिला गीता पत्नी रविंद्र कुमार उर्फ राम सिंह कोली निवासी गांव कुर्रा थाना राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में महिला का आरोप था कि वह अपने परिवार समेत गत लंबे समय से राजाखेड़ा इलाके में एक ईंट के भट्टे पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रही है। ईंट के भट्टे पर ही अस्थाई आवास बनाकर रहते हैं। 16 मार्च 2025 को 5 साल की पुत्री वर्ष की अचानक मौत हो गई है।
Trending Videos
इसकी सूचना देने के बाद बिना कानूनी कार्रवाई कराए बच्ची की डेड बॉडी को उत्तर प्रदेश अपने गांव ले गए। गांव में डेड बॉडी के पहुंचने के बाद लोगों ने पोस्टमार्टम की सलाह दी। परिजन और ग्रामीणों के दबाव पर बच्ची का हमीरपुर में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला मामला सामने आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची बर्षा की मृत्यु की पुष्टि गला घोंटकर की थी। जिस मामले की भनक राजाखेड़ा थाना पुलिस को लग गई।
पढ़ें: ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका का निधन, राज्यपाल व सीएम भजनलाल समेत कई नेताओं ने जताया दुख
थाना प्रभारी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान की दिशा और दशा तय की, पुलिस ने मुखबिर तंत्र से मामले का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया पति रविंद्र से गीता का झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद गीता ने बेटी वर्षा की गला घोंटकर हत्या कर दी और डेड बॉडी को खेत में फेंक दिया। अनुसंधान के बाद आरोपी महिला गीता को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के बाद पोर्ट पेश किया जाएगा।
पुलिस को उलझाया
पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद आरोपी महिला गीता ने पुलिस को उलझा दिया। पुत्री वर्षा को बीमार और तबीयत खराब होने का हवाला देकर पुलिस को गुमराह कर दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हकीकत में इस मामले का पर्दाफाश किया है। अगर पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता तो निश्चित तौर पर बेटी की कातिल माँ बच सकती थी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network