हनुमानगढ़ जिले के गांव जंडावाली स्थित मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा में करीब साढ़े चार साल पहले हुई 12.44 लाख रुपये की लूट की वारदात में वांछित आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर (एएसपी) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 31 दिसंबर 2020 को दोपहर करीब 3.45 बजे घटी थी। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, जंडावाली के शाखा प्रबंधक अक्षय परनामी (36), निवासी वार्ड नंबर 7, पदमपुर (श्रीगंगानगर) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उस समय शाखा में कैशियर जसराम गोदारा, ऑफिस बॉय सुमित तथा 8–10 ग्राहक मौजूद थे।
इसी दौरान चार हथियारबंद युवक बैंक में घुस आए। एक युवक के दोनों हाथों में पिस्तौल थीं, जबकि तीन अन्य के पास भी हथियार थे। एक ने शाखा प्रबंधक अक्षय परनामी के सिर पर पिस्तौल तानते हुए हाथ ऊपर करने को कहा। अन्य दो लुटेरों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को एक तरफ खड़ा करवा दिया।
पढ़ें: अनूपगढ़ के गांव 12A में संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
चौथा लुटेरा सीधे कैशियर के पास पहुंचा और उससे नकदी लूट ली। उसके बाद शाखा प्रबंधक से तिजोरी खोलने को कहा गया, जिन्होंने बताया कि चाबी कैशियर के पास है। इसके बाद कैशियर को तिजोरी के पास ले जाकर उसमें रखी नकदी भी बैग में भर ली गई।
लूटपाट के बाद सभी ग्राहकों को तिजोरी वाले कमरे में बंद कर चारों लुटेरे कुल 12 लाख 44 हजार 24 रुपये लेकर फरार हो गए। प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों अमित गोदारा उर्फ श्यामा (24), निवासी फरसेवाला, थाना घमूड़वाली, श्रीगंगानगर और संदीप भुल्लर उर्फ सीपी भुल्लर (26), निवासी अमर सिंहवाला, थाना गोलूवाला को वर्ष 2021 में गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।
इस मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी संदीप उर्फ सूण्डा (35), पुत्र विनोद कड़वासरा, निवासी गांव रावलधी, थाना सदर दादरी, जिला चरखी दादरी (हरियाणा) को पुलिस ने दस्तयाब कर पूछताछ के बाद बापर्दा गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।